Hindi News
›
India News
›
S Somanath says ISRO looking at testing Gaganyaan crew module mission by July
{"_id":"6474903feba1552d90071695","slug":"s-somanath-says-isro-looking-at-testing-gaganyaan-crew-module-mission-by-july-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gaganyan: सोमनाथ बोले- ISRO जुलाई तक करेगा गगनयान क्रू मॉड्यूल मिशन की टेस्टिंग; नौसेना के साथ हो रही वार्ता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gaganyan: सोमनाथ बोले- ISRO जुलाई तक करेगा गगनयान क्रू मॉड्यूल मिशन की टेस्टिंग; नौसेना के साथ हो रही वार्ता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीहरिकोटा
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Mon, 29 May 2023 05:15 PM IST
क्रू मॉड्यूल मिशन परीक्षण के बारे में बताते हुए एस सोमनाथ ने कहा कि इसके लिए व्हीकल को 14 किमी की ऊंचाई पर ले जाया जाएगा और वहां से हम एक समस्या पैदा करेंगे या व्हीकल को नष्ट करने की कोशिश करेंगे। इसमें देखा जाएगा कि आपात स्थिति में क्रू कैसे बच निकलता है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन की तैयारियों में जुटा है। इस बीच, इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने इस मिशन से जुड़ी अहम जानकारी दी है। उन्होंने सोमवार को बतया कि इसरो जुलाई तक गगनयान क्रू मॉड्यूल मिशन के परीक्षण सहित कई अन्य गतिविधियों की तैयारी कर रहे हैं।
नासा के साथ मिलकर NISAR पर कर रहे काम- एस सोमनाथ
इस तैयारियों के बारे में बताते हुए एस सोमनाथ ने आगे कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स स्पेस एजेंसी (नासा) के साथ मिलकर सिंथेटिक एपर्चर रडार मिशन के लॉन्च के लिए भी काम कर रही है। उन्होंने इस मिशन के बारे में बताया कि NISAR (NASA-ISRO सिंथेटिक एपर्चर रडार मिशन) उन्नत रडार इमेजिंग का उपयोग करके भूमि की सतह में परिवर्तन के कारणों और परिणामों का वैश्विक माप करने के साथ दोनों संस्थानों का एक संयुक्त पृथ्वी-अवलोकन मिशन है।
इस दौरान उन्होंने इसरो द्वारा किए जाने वाले भविष्य के प्रक्षेपणों के बारे में भी बात की। सोमनाथ ने बताया कि इसरो अगला प्रक्षेपण 'इनसैट-3डी' का करेगी। यह एक जलवायु और मौसम अवलोकन उपग्रह है। इसे जीएसएलवी रॉकेट का उपयोग करके लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यही रॉकेट जीएसएलवी निसार को भी ले जाएगा। इसके अलावा आने वाले महीनों में हम पीएसएलवी के साथ-साथ जीएसएलवी एमकेIII का भी प्रक्षेपण करने जा रहे हैं।
गगनयान मिशन के लिए किए जा रहे विभिन्न परीक्षण
इसरो अध्यक्ष ने महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन की तैयारियों के संदर्भ में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक गगनयान मिशन के संदर्भ में अलग-अलग परीक्षण कर रहे हैं। स्पेस एजेंसी इस संबंध में नौसेना और अन्य के साथ समन्वय कर रही है। एस सोमनाथ ने बताया कि हम अब एक क्रू मॉड्यूल मिशन लॉन्च करेंगे। जुलाई तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है। परीक्षण करने के लिए व्हीकल सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में मौजूद है। यह लॉन्च यह बताएगा कि गगनयान मिशन के दौरान यदि कोई दुर्घटना होती है तो ऐसी स्थिति में चालक दल कैसे बचता है।
ऐसे किया जाएगा क्रू मॉड्यूल परीक्षण
क्रू मॉड्यूल मिशन परीक्षण के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए व्हीकल को 14 किमी की ऊंचाई पर ले जाया जाएगा और वहां से हम एक समस्या पैदा करेंगे या व्हीकल को नष्ट करने की कोशिश करेंगे। इसमें देखा जाएगा कि आपात स्थिति में क्रू कैसे बच निकलता है। इसरो अध्यक्ष ने बताया कि हम इस टेस्टिंग के लिए नौसेना जैसे विभिन्न हितधारकों से बात कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चेन्नई से लगभग 600 किमी दूर तमिलनाडु के कुलसेकरपट्टिनम में एक लॉन्च पैड स्थापित करने के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसरो लॉन्च पैड बनाने के लिए 2,000 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लगभग अंतिम चरण में है। ये लॉन्च पैड छोटे लॉन्च व्हीकल के लिए बनाया जाएगा। भविष्य में यहां से निजी रॉकेट लॉन्च किए जाएंगे।
इस दौरान सोमनाथ ने यह भी कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी अगली पीढ़ी के प्रक्षेपण यान (एनजीएलवी) के प्रक्षेपण के बारे में चर्चा कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।