Hindi News
›
India News
›
Rise in Covid cases: Govt planning nationwide drill to take stock of hospital preparedness on April 10-11
{"_id":"641eea283aaf1b890602f733","slug":"rise-in-covid-cases-govt-planning-nationwide-drill-to-take-stock-of-hospital-preparedness-on-april-10-11-2023-03-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Corona Update: फिर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, बढ़ते मामलों के बीच 10-11 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Corona Update: फिर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, बढ़ते मामलों के बीच 10-11 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sun, 26 Mar 2023 01:47 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा शनिवार को जारी एक संयुक्त एडवाइजरी में कहा गया है कि पिछले कई हफ्तों में कुछ राज्यों में COVID-19 की टेस्टिंग में गिरावट आई है।
देश में एक बार फिर कोविड-19 और मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामले बढ़ने लगे हैं। इस बीच सरकार अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना बना रही है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि सभी जिलों के सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों की स्वास्थ्य इकाइयां इस मॉकड्रिल में भाग लेंगे। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि 27 मार्च को होने वाली वर्चुअल मीटिंग में मॉक ड्रिल के सटीक विवरण के बारे में राज्यों को जानकारी दी जाएगी।
इन राज्यों में कोरोना के अधिकांश मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और ICMR के महानिदेशक डॉ राजीव बहल द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि फरवरी के मध्य से देश में COVID-19 मामलों में क्रमिक लेकिन निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। इस समय, देश में अधिकांश कोरोना मामले केरल (26.4 प्रतिशत), महाराष्ट्र (21.7 प्रतिशत), गुजरात (13.9 प्रतिशत), कर्नाटक (8.6 प्रतिशत) और तमिलनाडु (6.3 प्रतिशत) जैसे कुछ राज्यों द्वारा रिपोर्ट किए जा रहे हैं।
कोरोना के मामलों में तेजी
- फोटो : सोशल मीडिया
टेस्टिंग को बढ़ावा देने का भी दिया निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा शनिवार को जारी एक संयुक्त एडवाइजरी में कहा गया है कि पिछले कई हफ्तों में कुछ राज्यों में COVID-19 की टेस्टिंग में गिरावट आई है। साथ ही यह भी पाया गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित मानकों की तुलना में वर्तमान में परीक्षण स्तर अपर्याप्त हैं। इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ने सभी राज्यों को कोरोना जांच में बढ़ावा देने और लक्षणों की जानकारी देने के लिए भी कहा है।
कोरोना का कहर
- फोटो : सोशल मीडिया
मॉकड्रिल में शामिल हों सभी जिलों की स्वास्थ्य इकाइयां
इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉकड्रिल में सभी राज्यों को शामिल होने के लिए भी कहा गया है। अप्रैल की 10 और 11 तारीख को होने वाली मॉकड्रिल में आईसीयू बेड, मेडिकल इक्विपमेंट्स, ऑक्सीजन और मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह
इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के परामर्श के मुताबिक लोगों को कोविड के लिए तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही लोगों से भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने की सलाह दी है। साथ ही इसमें बार-बार साबुन से हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचने की सलाह दी गई है।
आज बीते 146 दिन में सबसे ज्यादा केस मिले
गौरतलब है कि देश में शनिवार को कोरोना के 1,590 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा बीते 146 दिन में सबसे ज्यादा हैं। आज मिले कोरोना के नए मामलों के बाद कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गयी है। वहीं, देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,02,257 हो गयी है। साथ ही कोरोना से मरने वालों संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गई है। शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई है वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत हो गई है।
कोरोना वैक्सीन INCOVACC
- फोटो : Social Media
इन्फ्लुएंजा और श्वसन बीमारी के मामलों पर भी नजर रखने का निर्देश
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) मामलों और उसके कारणों पर भी कड़ी नजर रखने के लिए कहा है। इस समय देश में इन्फ्लुएंजा के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौसमी महामारी के साथ कोविड-19 के सह-संक्रमण के प्रबंधन के लिए पहले ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे क्लिनिकल केस मैनेजमेंट में मदद करने के लिए राज्य के भीतर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य कर्मियों को इन दिशानिर्देशों का प्रसार करें।
महाराष्ट्र में कोरोना के 437 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 437 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 94 अधिक हैं। राज्य में कोरोनोवायरस से संबंधित दो मौतें भी दर्ज की गईं। औरंगाबाद और कोल्हापुर जिलों में एक-एक मौत दर्ज की गई। राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है। इसके बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 मामला बढ़कर 81,41,457 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,48,435 हो गई। शुक्रवार को राज्य में 343 नए मामले और तीन मौतें दर्ज की गई थीं।
वहीं, शुक्रवार शाम से शनिवार को बुलेटिन जारी होने तक 242 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 79,91,066 हो गई है। राज्य में रिकवरी रेट 98.15 फीसदी है।
इन्फ्लुएंजा के मामलों पर एक अलग बुलेटिन में कहा गया है कि इस साल अब तक महाराष्ट्र में एच3एन2 वायरस से 306 और एच1एन1 वायरस से 427 लोग संक्रमित हुए हैं। इस अवधि के दौरान एच1एन1 से तीन और एच3एन2 वायरस से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।