Hindi News
›
India News
›
Rinku Sharma Murder Case VHP Opposed bail of accused made this appeal to court and government Updates
{"_id":"642023ec66d33031be0bcea5","slug":"rinku-sharma-murder-case-vhp-opposed-bail-of-accused-made-this-appeal-to-court-and-government-updates-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rinku Sharma Murder Case: रिंकू शर्मा की हत्या के आरोपियों की जमानत का विरोध, विहिप ने की यह अपील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rinku Sharma Murder Case: रिंकू शर्मा की हत्या के आरोपियों की जमानत का विरोध, विहिप ने की यह अपील
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 26 Mar 2023 04:22 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रिंकू शर्मा की हत्या 10 फरवरी 2021 को कर दी गई थी। वह बजरंग दल का सदस्य भी बताया गया था। इस घटना के बाद हुए आक्रामक प्रदर्शन के कारण यह राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने हत्या के पीछे सांप्रदायिक कारण होने से इनकार किया था।
हत्याकांड के आरोपियों की रिहाई के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते विहिप नेता और कार्यकर्ता।
- फोटो : Amar Ujala
रिंकू शर्मा हत्याकांड के आरोपियों को जमानत मिल गई है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इस जमानत का विरोध करते हुए कहा है कि यह शांतिपूर्ण समाज के लिए घातक है कि जिन अपराधियों ने दिनदहाड़े रिंकू शर्मा की हत्या को अंजाम दिया था, आज उन्हें उसी इलाके में खुले घूमने के लिए छोड़ दिया गया है। संगठन ने कहा है कि इससे मामले की जांच भी प्रभावित हो सकती है, लिहाजा यह न्याय के हित में है कि ऐसे अपराधियों को खुलेआम न छोड़ा जाए।
रिंकू शर्मा की हत्या 10 फरवरी 2021 को कर दी गई थी। वह बजरंग दल का सदस्य भी बताया गया था। इस घटना के बाद हुए आक्रामक प्रदर्शन के कारण यह राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने हत्या के पीछे सांप्रदायिक कारण होने से इनकार किया था।
रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आरोपियों की रिहाई के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए विहिप नेता सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इतने जघन्य अपराध के आरोपियों को केवल दो साल में जमानत मिल गई। इससे न्याय की उम्मीद पाले बैठे लोगों को भारी आघात पहुंचा है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने आरोपियों के विरुद्ध अदालत में सही तरीके से लड़ाई नहीं लड़ी जिसके कारण उन्हें बेहद आसानी से जमानत मिल गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के जघन्य हत्याकांड के आरोपियों की सहज रिहाई नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार के मौन समर्थन के कारण हत्यारों को जमानत मिल जाती है और वो बाहर आकर गवाहों को धमकाते है। यह बेहद गंभीर मामला है। सभी संबंधित पक्षों को इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।