लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Report to be given on the adverse effects of the drug during treatment, National Medical Commission ordered

तैयारी: इलाज के दौरान दवा के प्रतिकूल असर पर देनी होगी रिपोर्ट, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने दिया आदेश

परीक्षित निर्भय, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Tue, 07 Feb 2023 05:39 AM IST
सार

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की ओर से जारी आदेश में सभी मेडिकल कॉलेजों को इंडियन फार्माकोपिया कमीशन में पंजीयन कराने के लिए कहा गया है।

दवा के प्रतिकूल असर पर देनी होगी रिपोर्ट (सांकेतिक तस्वीर)।
दवा के प्रतिकूल असर पर देनी होगी रिपोर्ट (सांकेतिक तस्वीर)। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जल्द ही देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में भी प्रतिकूल औषधि निगरानी केंद्रों की स्थापना होगी। इसके जरिए दवाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। इन कॉलेजों के अस्पतालों में भर्ती मरीज को इलाज के दौरान अगर किसी दवा का प्रतिकूल असर दिखाई दे रहा है तो तत्काल इसकी रिपोर्ट इंडियन फार्माकोपिया कमीशन को देनी होगी।



इस मामले में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की ओर से जारी आदेश में सभी मेडिकल कॉलेजों को इंडियन फार्माकोपिया कमीशन में पंजीयन कराने के लिए कहा गया है। मेडिकल कॉलेज के निदेशकों को लिखे पत्र में एनएमसी सचिव डॉ. पुलकेश कुमार ने कहा है कि बीते वर्ष 14 अक्तूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में इंडियन फार्माकोपिया कमीशन की वार्षिक बैठक हुई थी, जिसमें यह तय हुआ था कि सभी मेडिकल कॉलेजों को भी कमीशन से जोड़ा जाए।  

  • 652 प्रतिकूल औषधि निगरानी केंद्रों का अब तक देश में हुआ है गठन।
  • सरकार ने सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों को इंडियन फार्माकोपिया कमीशन से जोड़ने का लिया फैसला।

राष्ट्रीय समन्वय केंद्र के रूप में कार्य कर रहा फार्माकोपिया आयोग
दरअसल, मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की गुणवत्ता पर नजर रखने और स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के अधीन भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) एक राष्ट्रीय समन्वय केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है, जो प्रतिकूल दवा का संग्रह, विश्लेषण और उनकी निगरानी रखता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;