Hindi News
›
India News
›
RBI can also increase the repo rate by 0.25 percent in the next month Monetary Policy Committee meeting
{"_id":"6420e61e07012c0af90ef6b3","slug":"rbi-can-also-increase-the-repo-rate-by-0-25-percent-in-the-next-month-monetary-policy-committee-meeting-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"RBI: अगले माह रेपो दर में फिर हो सकती है 0.25% वृद्धि, मार्च तिमाही में मकानों की बिक्री एक दशक के शीर्ष पर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
RBI: अगले माह रेपो दर में फिर हो सकती है 0.25% वृद्धि, मार्च तिमाही में मकानों की बिक्री एक दशक के शीर्ष पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Mon, 27 Mar 2023 06:11 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, पिछले दो महीनों से खुदरा महंगाई के 6 फीसदी से ऊपर बने रहने और तरलता के भी तटस्थ हो जाने के बाद अनुमान है कि आरबीआई रेपो दर में 0.25 फीसदी की वृद्धि कर सकता है।
Why RBI Hike Repo Rate During High Infaltion
- फोटो : Istock
अमेरिकी फेडरल रिजर्व समेत कई केंद्रीय बैंकों के सख्त रुख अपनाने के बीच आरबीआई भी अगले महीने होने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में रेपो दर में फिर 0.25 फीसदी की वृद्धि कर सकता है। एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक 3 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, पिछले दो महीनों से खुदरा महंगाई के 6 फीसदी से ऊपर बने रहने और तरलता के भी तटस्थ हो जाने के बाद अनुमान है कि आरबीआई रेपो दर में 0.25 फीसदी की वृद्धि कर सकता है। साथ ही, वह संकेत दे सकता है कि दरों में बढ़ोतरी का दौर खत्म हो चुका है। मई, 2022 से अब तक रेपो दर 2.50% बढ़ चुकी है।
थम सकता है सख्ती का दौर
इंडिया रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री डीके पंत ने कहा, रेपो दर में होने वाली यह इस साल की अंतिम वृद्धि हो सकती है। पीडब्ल्यूसी इंडिया के रानेन बनर्जी ने कहा, महंगाई के पीछे आपूर्ति कारकों के बड़ी वजह होने से एमपीसी इस बार दरों में वृद्धि का सिलसिला रोक सकती है।
मार्च तिमाही में मकानों की बिक्री एक दशक के शीर्ष पर
दाम बढ़ने के बावजूद देश के शीर्ष-7 शहरों में मकानों की बिक्री 2023 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1,13,780 इकाई पहुंच सकती है। यह पिछले एक दशक में जनवरी-मार्च में सर्वाधिक तिमाही बिक्री है। जनवरी-मार्च, 2022 में 99,550 मकान बिके थे। संपत्ति सलाहकार एनारॉक के मुताबिक, मार्च तिमाही में मकानों की कीमतें 6-9 फीसदी बढ़ी हैं। होम लोन पर ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद रिहायशी मकानों (1.5 करोड़ से ज्यादा) की बिक्री में उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली है। एनारॉक चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, आरबीआई निकट भविष्य में नीतिगत दर में एक और वृद्धि कर सकता है। साथ ही, लगातार महंगाई की चिंता भी आगामी दो तिमाहियों में आवास बाजार की वृद्धि की गति को प्रभावित कर सकती हैं।
सिर्फ एनसीआर में गिरावट
बिक्री में मुंबई महानगर क्षेत्र व पुणे की हिस्सेदारी 48 फीसदी है। सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में बिक्री 9 फीसदी घटकर 17,160 इकाई रह सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।