लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Rain in southern states tamil Nadu and andhra pradesh on red alert IMD expected heavy rainfall

अनुमान: दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश से हुआ बुरा हाल, तमिलनाडु में रेड तो आंध्र प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रशांत कुमार झा Updated Sun, 28 Nov 2021 10:47 AM IST
सार

राज्यों में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में स्थिति बिगड़ी हुई है।  इसी को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के तटीय इलाके के लिए रेड अलर्ट और आंध्र प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दक्षिण राज्यों में बारिश
दक्षिण राज्यों में बारिश - फोटो : ANI

विस्तार

दक्षिण राज्यों में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों में हो रही बारिश से बुरा हाल है। लगातार हो रही बारिश से इन राज्यों में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई दिनों से हो रही बारिश से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में स्थिति बिगड़ गई है।



इसी को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेन्नई सहित तटीय तमिलनाडु के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रविवार को आंध्र प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने नवंबर के आखिरी तक इन राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश की संभावना बनी हुई है। यह पश्चिम की ओर बढ़ सकता है और पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है। इसी के चलते दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर बारिश हो रही है।


अगले तीन दिन और बारिश के आसार
आईएमडी ने यह भी कहा कि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कोमोरिन क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव में, तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट पर  उत्तरपूर्वी हवाओं के साथ, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिस होने की संभावना है। आईएमडी ने आगे बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश में कमी आने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;