Hindi News
›
India News
›
Railway Minister said on resignation I am here not going anywhere independent committee is investigating
{"_id":"647b52d2110463fb01090b97","slug":"railway-minister-said-on-resignation-i-am-here-not-going-anywhere-independent-committee-is-investigating-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Odisha Train Accident: इस्तीफे पर रेल मंत्री बोले- मैं यहीं हूं, कहीं नहीं जा रहा, स्वतंत्र कमेटी कर रही जांच","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Odisha Train Accident: इस्तीफे पर रेल मंत्री बोले- मैं यहीं हूं, कहीं नहीं जा रहा, स्वतंत्र कमेटी कर रही जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: जलज मिश्रा
Updated Sat, 03 Jun 2023 08:18 PM IST
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शनिवार देर शाम मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात की। इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, यहीं हूं। यह समय राजनीति का नहीं है। लोकल जनसेवक, एनडीआरएफ, पुलिस सहित सभी पक्ष फिलहाल बहाली पर फोकस कर रहे हैं।
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 1000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। दावा किया जा रहा है कि बालासोर भारत का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है। मामले में राजनीति भी गरमा गई है। विपक्षी नेता रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वहीं शनिवार देर शाम रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, यहीं हूं। राजनीति न करें।
पढ़िए, क्या बोले रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शनिवार देर शाम मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात की। इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, यहीं हूं। यह समय राजनीति का नहीं है। लोकल जनसेवक, एनडीआरएफ, पुलिस सहित सभी पक्ष फिलहाल बहाली पर फोकस कर रहे हैं। एक स्वतंत्र कमेटी द्वारा मामले की जांच की जा रही है, 15-20 दिनों में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। रिपोर्ट में सभी कारणों का पता चल जाएगा, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शाम को यहां आए थे। उन्होंने घटना का मुआयना किया था और घायलों से बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विपक्ष ने की इस्तीफे की मांग
कांग्रेस ने ट्रेन हादसे को भीषण और खतरनाक करार दिया है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा कि यह एक राष्ट्रीय हादसा है। पीएम मोदी और रेल मंत्री से मामले में कई सवाल पूछने हैं, लेकिन सवाल हम बाद में भी पूछ सकते हैं। अभी वक्त है कि इस राष्ट्रीय हादसे पर मदद और राहत पहुंचाने की। जितनी मदद हो सके, कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी तरफ से उतनी मदद करें। कांग्रेस के कई कार्यकर्ता अलग-अलग राज्यों से बालासोर पहुंच रहे हैं। कांग्रेस ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि घटना बहुत पीड़ादायक है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि घटना की पूर्ण तरीके से जांच की जानी चाहिए। बनर्जी ने कहा कि यह इस सदी की सबसे बड़ी घटना है। सीपीआई (एमएल) महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य ने भी जांच की मांग करते हुए घटना पर शोक जताया है। सीपीआई और आरजेडी ने रेलवे मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। कई कांग्रेसी नेताओं ने भी इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि रेल मंत्री बार-बार कहते हैं कि हमारा सिस्टम फुलप्रूफ है तो किसी भी तरह से इस प्रकार का हादसा नहीं हो सकता। लाल बहादुर शास्त्री ने पूर्व में एक रेल हादसे में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हमें मोदी जी के मंत्रिमंडल से ऐसी उम्मीद नहीं है लेकिन उनमें थोड़ी बहुत शर्म होगी तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
भारतीय नौसेना ने भेजी मेडिकल टीम
वहीं, ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर भारतीय नौसेना ने INS चिल्का से सर्जिकल विशेषज्ञों, चिकित्सा सहायकों, एंबुलेंस और सहायता सेवाओं सहित 43 कर्मियों की एक चिकित्सा और सहायता टीम भेजी है। ये मेडिकल टीम वर्तमान में बालासोर के जिला मुख्यालय अस्पताल में घायलों का इलाज कर रही है। टीमों को राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय में तैनात किया गया है।
58 ट्रेनें रद्द और 81 का बदला गया मार्ग
बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि 2 घंटे पहले मिली जानकारी के मुताबिक 58 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 81 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड हुई हैं। बहाली का काम स्थल पर बहुत जोरो शोरो से चल रहा है और बहुत जल्द बहाली हो जाएगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।