लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Rahul Gandhi will have to set narrative like Pathan big challenge consensus on face-issue between opposition

Rahul Gandhi: राहुल को 'पठान' जैसा नैरेटिव सेट करना होगा, विपक्षी दलों के बीच सहमति बनाना है चुनौती

Jitendra Bhardwaj जितेंद्र भारद्वाज
Updated Mon, 30 Jan 2023 06:42 PM IST
सार

यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे हमने उठाए और जो अलग-अलग सेक्शन पर दबाव पड़ रहा है, चाहे वो किसान हों, मजदूर हों, बेरोजगार युवा हों

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी - फोटो : ट्विटर/राहुल गांधी

विस्तार

श्रीनगर में 'भारत जोड़ो यात्रा' का औपचारिक समापन हो गया है। राहुल गांधी ने दादी, पिता, पुलवामा, हैंड ग्रेनेड और लाल शर्ट जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर अपने संबोधन को भावुकता की तरफ ले गए। उन्होंने साफ कर दिया कि 'भारत जोड़ो यात्रा' का मकसद किसी व्यक्ति या पार्टी को फायदा पहुंचाना नहीं है। राहुल के सटीक संबोधन में ऐसा नहीं लगा कि वहां विपक्ष के कई सहयोगी, जिन्हें बुलावा भेजा गया था, मौजूद नहीं हैं। कांग्रेस की कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता सहित पार्टी के कई घटनाक्रमों को अपनी पुस्तक में जगह दे चुके रशीद किदवई कहते हैं, भारत जोड़ो यात्रा के बाद भी सियासत में उनके लिए बड़ी चुनौतियां हैं। राहुल गांधी को 'पठान' मूवी जैसा नैरेटिव सैट करना होगा। कई विपक्षी दल, जो बॉल पर खड़े होकर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें धरातल पर लाना होगा। राहुल को एक ऐसा मुद्दा तय करना पड़ेगा, जो कांग्रेस एवं दूसरे विपक्षी दलों को भरोसे के साथ एक साझा मंच पर ला सके।  

मेरे पास दो-तीन आइडिया हैं, उन पर काम करूंगा
यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा कि हिंदुस्तान की जनता का जो रेजिलियंस है, जो स्ट्रैंथ है, वो डायरेक्टली देखने को मिली। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे हमने उठाए और जो अलग-अलग सेक्शन पर दबाव पड़ रहा है, चाहे वो किसान हों, मजदूर हों, बेरोजगार युवा हों, छोटे व्यापारी हों, उनकी आवाज हमें सुनने को मिली। मेरे लिए पर्सनली बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा। शायद मैं कह सकता हूं कि मेरी जिंदगी का सबसे गहरा और सबसे सुंदर एक्सपीरियंस रहा है। आगे के लिए मेरे पास दो-तीन आइडिया हैं, उन पर काम करूंगा। देश में जो पॉलिटिकल क्लास है, उसमें मैं सबको जोड़ता हूं। कांग्रेस-भाजपा सहित सब पार्टियां शामिल हैं। इन दलों और जनता में थोड़ी दूरी पैदा हो गई है। संवाद, मीडिया के द्वारा होता है। इंटरव्यू के द्वारा होता है, प्रेस वार्ता के द्वारा होता है। मैं सोचता हूं कि ये जो दूरी है, इसे कम किया जाए। मेरे माइंड में ये पहला कदम है। ये छोटा कदम है, मेरे माइंड में इससे ज्यादा गहरे कदम हैं, जिनके बारे में मैं सोच रहा हूं। मेरे पास दो-तीन आइडिया हैं। विपक्ष बिखर चुका है, ये बात सही नहीं है। विपक्ष में कुछ मतभेद हैं, मगर बातचीत होती रहती है। चूंकि ये विचारधारा की लड़ाई है, इसलिए विपक्ष एक साथ लड़ेगा, एक साथ खड़ा होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;