लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Rahul Gandhi LIVE: 'मेरे अगले भाषण से डरकर अयोग्य कराया, पूछता रहूंगा कि अदाणी का मोदीजी से क्या रिश्ता है?'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Sat, 25 Mar 2023 03:24 PM IST
Rahul Gandhi Hold First Press Conference Today After Being Disqualified From the Lok Sabha News in Hindi
rahul gandhi, राहुल गांधी - फोटो : Twitter

खास बातें

Rahul Gandhi Disqualified LIVE: मानहानि मामले में सूरत कोर्ट की ओर से सजा पाने और लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा है कि मैंने आप सबसे काफी बार बोला है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। उन्हाेंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा।

लाइव अपडेट

03:23 PM, 25-Mar-2023

भाजपा अदाणी के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है: भूपेश बघेल

भाजपा अदाणी के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है। राहुल गांधी अड़े हुए हैं कि कंपनियों में 20,000 करोड़ कैसे डाले गए? इस सवाल का जवाब वे लेकर रहेंगे चाहे सदस्यता रद्द करें, माफी मांगने की बात करें या आरक्षण का मुद्दा लाएं...अखिलेश यादव पिछड़े वर्ग के नहीं हैं क्या? लालू यादव, तेजस्वी यादव, भूपेश बघेल पिछड़े वर्ग के नहीं हैं क्या? सभी को भाजपा ने परेशान कर रखा है: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिल्ली
01:32 PM, 25-Mar-2023

मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा, मैं किसी से नहीं डरता: राहुल गांधी 

मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं। मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा। मैं किसी से नहीं डरता। अगर यह लोग सोचते हैं कि मुझे अयोग्य करवाकर, धमकाकर, जेल में डालकर मेरा मुंह बंद कर सकते हैं तो मेरी वो हिस्ट्री नहीं है। मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा। मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं।
01:28 PM, 25-Mar-2023

मैंने हमेशा कहा है कि सभी समाज एक हैं, नफरत और हिंसा नहीं होनी चाहिएः राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा की मेरी कोई भी स्पीच देख लीजिए, मैंने हमेशा कहा है कि सब समाज एक हैं। नफरत, हिंसा नहीं होनी चाहिए। ये OBC का मामला नहीं है, ये नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्ते का मामला है। भाजपा ध्यान भटकाने का काम करती है, कभी OBC की बात करेगी, कभी विदेश की बात करेगी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
विज्ञापन
01:25 PM, 25-Mar-2023

मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूंः राहुल

मुझे फर्क नहीं पड़ता की मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूं। मुझे अपनी तपस्या करनी है, मैं उसे करके दिखाऊंगा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
01:17 PM, 25-Mar-2023

वायनाड की जनता से क्या बोले राहुल गांधी?

वायनाड से मेरा प्यार का रिश्ता है। तो मैंने सोचा कि वायनाड के लोगों के लिए चिट्ठी लिखूं कि उनके दिल में मेरे लिए क्या है।
01:14 PM, 25-Mar-2023

राजनीति मेरे लिए कोई फैशन की बात नहीं है, यह मेरे लिए तपस्या हैः राहुल

राजनीति मेरे लिए कोई फैशन की बात नहीं है। मेरे लिए सच बोलना कोई नई बात नहीं है। ये मेरे जीवन की तपस्या है। चाहे मुझे अयोग्य ठहराएं। मुझे मारे-पीटें, जेल में डालें। लेकिन मुझे अपनी तपस्या करनी है। इस देश ने मुझे प्यार दिया है। इसलिए मुझे उसके लिए यह सब करना है।
विज्ञापन
01:14 PM, 25-Mar-2023

ओबीसी समुदाय के अपमान के आरोप पर क्या बोले राहुल?

मैं भारत जोड़ो यात्रा तक में कहता रहा हूं कि सभी समुदाय को एक साथ चलना चाहिए। भाजपा ध्यान को भटकाने की कोशिश करती है। कभी ओबीसी की बात, कभी विदेश की बात। भाजपा का यही काम है। लेकिन मैं तीन अरब डॉलर की बात उठाना बंद नहीं करुंगा।
 
01:10 PM, 25-Mar-2023

मैं पूछता रहूंगा कि 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैंः राहुल गांधी

सवाल पूछना मैं बंद नहीं करुंगा। अदाणी जी का मोदीजी के साथ क्या रिश्ता है। मैं पूछता रहूंगा कि 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं। मैं पूछता जाउंगा, मुझे कोई डर नहीं लगता इन लोगों से। अगर यह लोग सोचते हैं कि मुझे अयोग्य करवाकर, धमकाकर, जेल में डालकर मुझे बंद कर सकते हैं तो मेरी वो हिस्ट्री नहीं है। मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा। मैं किसी चीज से नहीं डरता हूं।
01:08 PM, 25-Mar-2023

राहुल बोले- मेरे बारे में संसद में मंत्रियों ने झूठ बोला

फिर मेरे बारे में मंत्रियों ने संसद में झूठ बोला। कहा कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी। मैंने ऐसी कोई बात नहीं की है। मैंने स्पीकर से कहा कि संसद का नियम है कि अगर किसी सदस्य पर कोई आरोप लगाता है, तो उस सदस्य को जवाब देने का हक होता है। मैंने चिट्ठी लिखी, लेकिन उसका जवाब नहीं आया। दूसरी चिट्ठी लिखी उसका भी जवाब नहीं आया। मैं स्पीकर के चैंबर में गया। मैंने कहा कि यह कानून है, नियम है। इन लोगों ने झूठा आरोप लगाया है। आप मुझे बोलने क्यों नहीं दे रहे? स्पीकर साहब मुस्कुराए और उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकता। फिर उसके बाद आप सबने देखा कि क्या हुआ
01:07 PM, 25-Mar-2023

अदाणी जी और मोदी जी का रिश्ता नया नहीं पुराना हैः राहुल गांधी

जो मीडिया रिपोर्ट से मैंने निकाला। अदाणी जी और नरेंद्र मोदी जी के रिश्ते के बारे में डिटेल से बोला। रिश्ता नया नहीं है, रिश्ता पुराना है। जब मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे, रिश्ता तब से है। हवाई जहाज की फोटो मैंने दिखाई थी, जिसमें मोदीजी अपने दोस्त के साथ आराम से बैठे थे। ये सवाल मैंने पूछा। फिर मेरे बयान को संसद से हटाया गया। मैंने स्पीकर को डिटेल चिट्ठी लिखी पॉइंट बाय पॉइंट। मैंने कहा कि एयरपोर्ट्स अदाणी जी को रूल्स बदलकर दिए गए हैं। ये लीजिए रूल की कॉपी जिसे बदला गया। चिट्ठी लिखी, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।
01:03 PM, 25-Mar-2023

हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर हो रहा आक्रमणः राहुल

मैंने आप सबसे काफी बार बोला है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है और इसके हमको हर रोज नए नए उदाहरण मिल रहे हैं। सवाल मैंने एक ही पूछा था। फाउंडेशन पर जाता हूं। अदाणी जी की शेल कंपनीज हैं। उसमें 20 हजार करोड़ रुपया किसी ने इन्वेस्ट किया। यह अदाणी जी का पैसा नहीं है। अदाणी जी का इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस है, यह पैसा उनका नहीं है। मैंने पूछा कि यह 20 हजार करोड़ रुपये जो निवेश हुए हैं अदाणी जी की कंपनी में, वे किसके हैं। मैंने संसद में सबूत के साथ इस पर सवाल पूछा।
12:45 PM, 25-Mar-2023

राहुल की सदस्यता समाप्त किए जाने के खिलाफ वायनाड में कांग्रेस का प्रदर्शन

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने केरल के वायनाड में विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी वायनाड से ही चुनाव जीतकर लोकसभा के सांसद बने थे।
12:30 PM, 25-Mar-2023

राहुल गांधी की सांसदी जाने के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी को भी रोक दिया।
12:10 PM, 25-Mar-2023

Rahul Gandhi LIVE: 'मेरे अगले भाषण से डरकर अयोग्य कराया, पूछता रहूंगा कि अदाणी का मोदीजी से क्या रिश्ता है?'

मानहानि मामले में सूरत कोर्ट की ओर से सजा पाने और लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया से रूबरू होंगे। इस दौरान राहुल के साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल भी कॉन्फ्रेंस में जुड़ेंगे। माना जा रहा है कि राहुल अपनी लोकसभा सदस्यता जाने के बाद के कदमों पर बात करेंगे। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed