Hindi News
›
India News
›
rahul gandhi claim congress win 150 seats in mp assembly election epic reply on cm face
{"_id":"647478713ed3c6a536087923","slug":"rahul-gandhi-claim-congress-win-150-seats-in-mp-assembly-election-epic-reply-on-cm-face-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi: राहुल का दावा- मध्य प्रदेश में मिलेंगी 150 सीटें, मुख्यमंत्री के चेहरे पर दिया मजेदार जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi: राहुल का दावा- मध्य प्रदेश में मिलेंगी 150 सीटें, मुख्यमंत्री के चेहरे पर दिया मजेदार जवाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 29 May 2023 03:43 PM IST
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में हमें 136 सीटें मिलीं। जो कर्नाटक में किया हम वही मध्य प्रदेश में दोहराने जा रहे हैं।
कर्नाटक में मिली शानदार जीत से कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि अब कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव को लेकर भी जोश में दिखाई दे रही है। पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। मध्य प्रदेश में भी इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और अब राहुल गांधी ने दावा कर दिया है कि कांग्रेस एमपी में 150 सीटें जीतने जा रही हैं।
कांग्रेस को मिलेंगी 150 सीटें
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की राज्य इकाई के साथ वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में हमें 136 सीटें मिलीं। जो कर्नाटक में किया हम वही मध्य प्रदेश में दोहराने जा रहे हैं। अभी हमारी लंबी बातचीत हुई। हमारा आंतरिक आकलन कहता है कि मध्य प्रदेश में हमें 150 सीटें मिलेंगी।
#WATCH | We had a detailed meeting right now and our internal assessment says that since we got 136 seats in Karnataka, we are now going to get 150 seats in Madhya Pradesh: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/9rQgiJBumY
मुख्यमंत्री के चेहरे पर दिया मजेदार जवाब
अपनी बात रखकर जब राहुल गांधी जाने लगे तो इसी दौरान पत्रकारों ने राहुल गांधी से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल किया। इस पर राहुल गांधी वापस आए और फिर पुरानी बात को दोहराकर बोले 'हमें 150 सीटें मिलने वाली हैं', और फिर आगे बढ़ गए। इस तरह बड़ी चतुराई से राहुल गांधी राज्य में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल को टाल गए।
बता दें कि कांग्रेस की तरफ से सीएम पद की रेस में कमलनाथ का दावा मजबूत है। दिग्विजय सिंह के नाम की भी चर्चाएं थी लेकिन दिग्विजय सिंह ने बीते दिनों खुद ही सीएम पद की रेस से अपने आप को यह कहकर बाहर कर लिया था कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते। मध्य प्रदेश में बीते करीब दो दशकों से भाजपा का शासन है, बीच में कांग्रेस की सरकार आई थी लेकिन वह ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई थी और सिंधिया की बगावत से कुछ ही महीने में कांग्रेस सरकार की विदाई हो गई थी। इस बार भाजपा को सत्ता विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ सकता है लेकिन एमपी की राजनीति में भाजपा को कभी भी कमजोर नहीं माना जा सकता। यही वजह है कि इस बार के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।