लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   President Murmu Bengal Visit: President said, the feeling of dying for the country is the identity of Bengal

President Murmu Bengal Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, देश के लिए मर-मिटने की भावना बंगाल की पहचान

Arjun Nirala एन. अर्जुन
Updated Mon, 27 Mar 2023 07:06 AM IST
सार

President Murmu Bengal Visit: राष्ट्रपति ने कहा, मुझे बंगाल जैसे पवित्र भूमि पर आना खुशी देता है। यह बंगाल संस्कृति की भूमि है, यह भूमि देशभक्तों की भूमि है। यह भूमि स्वामी विवेकानंद की भूमि है, कलाकारों की भूमि है। यह धरती ज्ञान और विज्ञान की धरती है

President Murmu Bengal Visit: President said, the feeling of dying for the country is the identity of Bengal
President Murmu Bengal Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी - फोटो : Amar Ujala

विस्तार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कोलकाता में अपनी पहली यात्रा के दौरान नेताजी इनडोर स्टेडियम में कहा, आत्म सम्मान और राष्ट्र गौरव के लिए मर मिटने की भावना बंगाल की पहचान रही है। केवल अठारह वर्ष की अल्प आयु में भारत माता के लिए फांसी चढ़ जाने वाले खुदीराम बोस से जुड़ा गीत बंगाल का बच्चा-बच्चा आज भी गाता है। एकबार विदाई दे मां; घूरे आसी! हंसी-हंसी पोरबो फांसी देखबे भारतबासी! अर्थात् ओ मां, मुझे एकबार विदा दो, वापस आता हूं। हंसते हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ जाऊंगा और सारे भारतवासी देखेंगे..। पूरा बंगाल का इतिहास ही देश भक्तों और समाज सुधारकों से भरा हुआ है। ऐसी धरती पर आकर मुझे बहुत प्रशंन्नता हो रही है। जिस तरह से मेरा यहां स्वागत और सम्मान किया गया। उससे मैं अभिभूत हूं। धन्यवाद शब्द छोटा है, लेकिन मेरे पास और कोई शब्द नही हैं।

राष्ट्रपति ने कहा, मुझे बंगाल जैसे पवित्र भूमि पर आना खुशी देता है। यह बंगाल संस्कृति की भूमि है, यह भूमि देशभक्तों की भूमि है। यह भूमि स्वामी विवेकानंद की भूमि है, कलाकारों की भूमि है। यह धरती ज्ञान और विज्ञान की धरती है। वंदे मातरम बंगाल की धरती से निकला और बंकिंम चंद्र चट्टोपाध्याय हमारी आजादी की लड़ाई के आदि कवि बन गए हैं। आधुनिक युग में एक नई मानव चेतना जागृत करने वाले इसी बंग भूमि के सुपुत्र कवि गुरु रविंद्र नाथ ठाकुर ने देशवासियों को जन गण मन के राष्ट्रगान का उपहार दिया है। बंगाल की यही धरती जय हिंद का राष्ट्रीय जयघोष करने वाले उत्कल-बंग के संगम स्वरूप नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रमुख कर्मस्थली भी रहा है। उन्होंने कहा, आज मुझे रविंद्रनाथ की जन्मस्थली और सुभाषचंद्र बोस की कर्मस्थली में जाकर उन दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला। इसे मैं अपना परम सौभाग्य मानती हूं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंची हैं। राष्ट्रपति नेताजी भवन, रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक आवास जोड़ासांको जाएंगी। राष्ट्रपति के सम्मान में शाम को राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। राष्ट्रपति मंगलवार को विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के बंगाल दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े सुरंक्षा इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति मंगलवार को विश्वभारती के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होने शांति निकेतन जाएंगी। राष्ट्रपति भवन के मुताबिक, राष्ट्रपति सोमवार को सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने कोलकाता में नेताजी भवन जाएंगी। इसके बाद वह रवींद्रनाथ टैगोर के घर जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी का दौरा करेंगी और उन्हें श्रद्धांजलि देंगी। मंगलवार को राष्ट्रपति मुर्मू बेलूर मठ जाएंगी। इसके अलावा वह कोलकाता में यूको बैंक के 80 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाले समारोह में भी शिरकत करेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed