Hindi News
›
India News
›
Police made shocking revelations in the murder of live-in partner in Mumbai update news in hindi
{"_id":"6481aff786bf8aecbc08c0d5","slug":"police-made-shocking-revelations-in-the-murder-of-live-in-partner-in-mumbai-update-news-in-hindi-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Murder Case: सरस्वती की खौफनाक हत्या पर पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा; पड़ोसी बोले- हत्यारे से भी आ रही थी बदबू","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Murder Case: सरस्वती की खौफनाक हत्या पर पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा; पड़ोसी बोले- हत्यारे से भी आ रही थी बदबू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Thu, 08 Jun 2023 04:10 PM IST
राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां के ठाणे मीरा इलाके में एक 32 वर्षीय महिला की उसके 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया गया है। डीसीपी जयंत बाजबले ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बर्तन और बाल्टियों में भर कर रखे थे शरीर के टुकड़े
डीसीपी जयंत बाजबले ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत मिली थी। इसके बाद जब पुलिस अधिकारियों ने जांच की तो सूचना की पुष्टि हुई। जांच में पता चला कि कि मनोज और सरस्वती यहां लिव-इन में रहते थे। पुलिस टीम जब जांच के लिए फ्लैट पहुंची तो मृतका के शरीर के टुकड़े बर्तन और बाल्टियों में पाए गए। आरोपी का नाम मनोज साने है, उसे कल रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। डीसीपी ने बताया कि मृतका के शरीर के टुकड़ों को विश्लेषण के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आगे की जांच की जा रही है। यह भी पता चला है कि मनोज ने पेड़ काटने का कटर खरीदा था, जिससे वह महिला के टुकड़े करता था और फिर वह उन्हें कूकर में उबाल कर प्लास्टिक के बैग में भर देता था।
#WATCH | 32-year-old woman killed by her 56-year-old live-in partner in Thane, Maharashtra | DCP Jayant Bajbale says, "...Local Police had received information on the complaints of foul smell emanating from the flat. When the Police officers and staff checked it, the information… pic.twitter.com/8qp0po9b4a
पड़ोसी बोले- फ्लैट से आ रही थी मरे चूहे की तरह दुर्गंध
इस हत्याकांड को लेकर आरोपी मनोज साने के पड़ोसियों तक को कोई अंदाजा नहीं था। जब फ्लैट के दुर्गंध आने लगी तब उनको पता चला। आरोपी के एक पड़ोसी ने बताया कि दोनों वे कभी किसी त्योहार पर बाहर नहीं आते थे। मुझे तो उसका नाम भी नहीं पता था। हमें सोमवार से फ्लैट से चूहे के मरने जैसी बदबू आ रही थी। इसके बाद मैं बुधवार को जब उनके घर गया तो उन्होंने घर नहीं खोला, हालांकि बाद में रूम फ्रेशनर डाल दिया। बाद में उसे बैग लेकर बाहर निकलते हुए देखा। तब उसके शरीर से भी वैसी ही बदबू आ रही थी। इसके बाद हमे हमें शक हुआ। उन्होंने कहा कि फ्लैट में ऐसा कुछ होगा हमने सोचा भी नहीं था। हमने ऐसी चीजें केवल टीवी पर देखी थीं।
#WATCH | 32-year-old woman killed by her 56-year-old live-in partner in Thane, Maharashtra | Neighbour of the accused Manoj Sane says, "He kept it only to himself and didn't mingle with the others. I didn't even know his name...A foul smell - like that of a dead rat - started… pic.twitter.com/OruAR1yHBO
ऐसे किए सबूत नष्ट
वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि मनोज को पहले कभी कुत्तों के साथ नहीं देखा था। जबकि कुछ दिनों से वो कुत्तों को रोजाना कुछ न कुछ खिलाता हुआ दिखता था। पुलिस बयान से अंदाजा लगा रही है कि आरोपी ने जरूर शव के टुकड़ों को कुत्तों को खिलाया होगा। वहीं, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उसने कुछ टुकड़ों को फ्लश भी किया होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, युवती के हत्या दो से तीन दिन पहले की गई है। इस बीच वह करीब सात से आठ टुकड़े कुकर में उबाल चुका। जबकि पुलिस को एक कटा पैर और 13 शव के टुकड़े मिले हैं।
16 जून तक पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर मीरा-भायंदर कोर्ट में पेश किया था। जहां अदालत ने आरोपी को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इसके बाद उसे कोर्ट से पुलिस थाने ले जाया गया।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड का राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हाल के दिनों में इस तरह के मामले बढ़े हैं। हमने इस पर स्वत: संज्ञान लिया है और मामले की जांच के लिए डीजी को पत्र लिखेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।