Hindi News
›
India News
›
PM Kishida said ex pm Shinzo Abe had given free and open Indo Pacific vision
{"_id":"6418388eca10e1891603d385","slug":"pm-kishida-said-ex-pm-shinzo-abe-had-given-free-and-open-indo-pacific-vision-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Japan: पीएम किशिदा बोले- शिंजो आबे ने दिया था FOIP विजन, रूस-यूक्रेन युद्ध और शक्ति परिवर्तन पर कही यह बात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Japan: पीएम किशिदा बोले- शिंजो आबे ने दिया था FOIP विजन, रूस-यूक्रेन युद्ध और शक्ति परिवर्तन पर कही यह बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Mon, 20 Mar 2023 04:12 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बदलते वर्तमान हालातों को देखते हुए जापान के पीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में शक्ति परिवर्तन का संतुलन नाटकीय रूप से बदल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एक ऐसे युग में प्रवेश कर गया है जिसमें सहयोग और विभाजन जटिल रूप से आपस में जुड़े हुए हैं।
जापान के पीएम फुमियो किशिदा भारत दौरे पर हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वे एक थिंक टैंक के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले की आलोचना करते हुए कहा कि जापान रूस की आक्रामकता को कभी मान्यता नहीं देगा। इस दौरान उन्होंने मुक्त हिंद प्रशांत क्षेत्र पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि 2016 में पूर्व पीएम शिंजो आबे ने फ्री एंड ओपन इंडो पैसिफिक नामक विजन दिया था। जापान इसमें विस्तार के लिए हमेशा तैयार है।
रूस के यूक्रेन पर हमले की भी आलोचना की
जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने अपने संबोधन में यूक्रेन पर रूस के हमले की भी निंदा की। साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने भी राष्ट्रपति पुतिन से कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है। जापान दुनिया में कहीं भी यथास्थिति में एकतरफा बदलाव का विरोध करता है। यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता हमें शांति की रक्षा करने वाली सबसे बुनियादी चुनौती का सामना करने के लिए बाध्य करती है।
मुक्त हिंद प्रशांत क्षेत्र पर कही यह बात
उन्होंने आगे कहा कि 2016 में पूर्व पीएम शिंजो आबे ने फ्री एंड ओपन इंडो पैसिफिक (एफओआईपी) नामक एक विजन दिया था। जापान एफओआईपी के लिए सहयोग में विस्तार करेगा। मेरा मानना है कि यह विजन विभिन्न देशों की आवाजों द्वारा पोषित है जिसे हमारे एफओआईपी के रूप में चित्रित किया जा सकता है। विभाजन और टकराव के बजाय सहयोग की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का नेतृत्व करने के लक्ष्य की ओर यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है।
एफओआईपी कानून पर आधारित
इस वर्ष जब जापान G7 अध्यक्षता की मेजबानी कर रहा है और भारत G20 अध्यक्षता की मेजबानी कर रहा है, यह मेरी आशा है कि आसियान और कई अन्य देशों के साथ मिलकर काम करके, हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए शांति और समृद्धि लाएंगे जो चुनौतियों के समय का सामना कर रहे हैं और प्राप्त करने की दृष्टि यह एफओआईपी है जो कानून के शासन पर आधारित है।
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में शक्ति परिवर्तन का संतुलन नाटकीय रूप से बदल रहा
बदलते वर्तमान हालातों को देखते हुए उन्होने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में शक्ति परिवर्तन का संतुलन नाटकीय रूप से बदल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एक ऐसे युग में प्रवेश कर गया है जिसमें सहयोग और विभाजन जटिल रूप से आपस में जुड़े हुए हैं।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र
भारत एक अपरिहार्य भागीदार है और मेरा मानना है कि भारत और जापान वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और दुनिया के इतिहास में एक अत्यंत अनूठी स्थिति में हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। भारत जैसे विशाल और विविधतापूर्ण देश ने जिस तरह से लोकतंत्र विकसित किया है, उसे मैंने हमेशा बहुत सम्मान की दृष्टि से देखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।