Hindi News
›
India News
›
Passenger misbehaves with crew member in Air India flight
{"_id":"6475d0b4996b992c2505f9f7","slug":"passenger-misbehaves-with-crew-member-in-air-india-flight-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air India: एयर इंडिया के विमान में यात्री ने क्रू मेंबर पर किया हमला, गालियां भी दीं; डीजीसीए से की गई शिकायत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Air India: एयर इंडिया के विमान में यात्री ने क्रू मेंबर पर किया हमला, गालियां भी दीं; डीजीसीए से की गई शिकायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Tue, 30 May 2023 04:16 PM IST
एयर इंडिया के एक विमान में एक बार फिर यात्री द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये घटना 29 मई को फ्लाइट AI882 में हुई। फ्लाइट गोवा से दिल्ली आ रही थी।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक यात्री ने बदतमीजी की। आरोपी यात्री ने चालक दल के सदस्यों को गालियां दीं। इतना ही नहीं उसने चालक दल के सदस्यों में से एक पर हमला भी किया। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भी यात्री ने अपने खराब व्यवहार को जारी रखा। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल आरोपी यात्री को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया है। हमने विमनन नियामक डीजीसीए को भी घटना की सूचना दी है।
प्रवक्ता ने कहा कि हमारे चालक दल और यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम यात्री के इस अनियंत्रित व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। हम प्रभावित चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
गौरतलब है कि हाल के महीनों में, विमान में यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की कई घटनाएं हुई हैं। इससे पहले, 10 अप्रैल को दिल्ली-लंदन की फ्लाइट में एक यात्री ने दो महिला केबिन क्रू सदस्यों के साथ बदसलूकी की थी। जिसके बाद विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आरोपी यात्री पर दो साल के लिए उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था। एयर इंडिया के केबिन क्रू सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी यात्री पंजाब का निवासी था, जिसका नाम जसकीरत सिंह पड्डा था।
बता दें कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के नियमों के तहत असभ्य और आक्रामक व्यावहार करने वाले हवाई यात्री को अलग-अलग अवधि के लिए उड़ान प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।