04:57 PM, 27-Mar-2023
विपक्ष के भारी हंगामे के बीच लोकसभा को कल तक (सुबह 11 बजे) के लिए स्थगित कर लिया गया है।
03:40 PM, 27-Mar-2023
कांग्रेस प्रमुख ने समान विचारधारा वाले दलों को बैठक के लिए किया आमंत्रित
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आज रात दिल्ली में अपने आवास पर बैठक के लिए आमंत्रित किया है। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, उद्धव ठाकरे गुट ने मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आज बैठक में भाग न लेने का फैसला किया है, क्योंकि राहुल गांधी ने कहा कि मैं सावरकर नहीं हूं, मैं गांधी हूं।
03:24 PM, 27-Mar-2023
मदरसा शिक्षकों को पैसा नहीं दे रही यूपी सरकार: ओवैसी
हिंदू त्योहारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धन आवंटित किए जाने की खबरों पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 27 कहता है कि टैक्स के पैसे का इस्तेमाल किसी विशेष धर्म के प्रचार या रखरखाव के लिए नहीं किया जा सकता है। भाजपा सरकार पिछले पांच साल से उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षकों को पैसा नहीं दे रही है और वह समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की बात करती है।
यूथ कांग्रेस का दिल्ली में जबरदस्त प्रदर्शन
यूथ कांग्रेस ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के नेता बीवी श्रीनिवास ने कहा कि अदाणी को बचाने के लिए यह लोग (भाजपा) OBC का मुद्दा लेकर आए और जब की नीरव मोदी, मेहुल चौकसी खुद OBC नहीं और जो शिकायतकर्ता है वह भी OBC नहीं है। यह लोग बस देश की जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं। यह बस दोस्ती निभाकर दोस्त को बचाना चाहते हैं।
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
राज्यसभा ने सोमवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सरकार द्वारा लाये गये संशोधनों के साथ वित्त विधेयक 2023 को बिना चर्चा के ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया। इसी के साथ ही आगामी वित्त वर्ष के बजट की प्रक्रिया उच्च सदन में पूरी हो गई। उच्च सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे शुरू हुई तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सुबह जो आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर नहीं रखे जा सके थे, उन्हें रखा गया मान लिया जाए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद हंगामे के बीच राज्यसभा को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
राहुल गांधी ने सरकार पर दागे सवाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सवाल किया कि अदाणी समूह में जनता के पैसे का निवेश क्यों किया जा रहा है और सरकार इसकी जांच कराने से डर क्यों रही है? उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एलआईसी की पूंजी, अडाणी को! एसबीआई की पूंजी, अडाणी को! ईपीएफओ की पूंजी भी, अडाणी को! ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है?’’ राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?’’
खरगे बोले- अदाणी मुद्दे पर जेपीसी चाहते हैं हम
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि कानून को अगर हाथ में लिया जाएगा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, किसी को बोलने की आज़ादी नहीं रहेगी और इसलिए हम ये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अडानी आज जो इतना बड़ा आदमी बन गया है उसपर सरकार क्यों चुप है, हम इस मुद्दे पर JPC चाहते हैं।
कांग्रेस के धरने में कौन-कौन शामिल?
संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विपक्ष के धरने में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के कई सांसद, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के टी आर बालू, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एनके प्रेमचंद्रन और कुछ अन्य नेता शामिल हुए।
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने काले कपड़े पहनकर संसद परिसर में महात्मा गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहन कर रहे प्रदर्शन
कांग्रेस और विपक्ष के कुछ सांसदों ने सोमवार को काले कपड़े पहनकर राहुल की सदस्यता जाने और अदाणी मुद्दे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे काले कुर्ते में और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी इसी वेशभूषा में दिखीं।
विपक्ष ने राहुल गांधी-अदाणी मुद्दे को लेकर तैयार की रणनीति
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने की पृष्ठभूमि और अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर सोमवार को चर्चा की। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, द्रमुक के टीआर बालू, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।
Parliament LIVE: खरगे के आवास पर आज समान विचारधारा वाले दलों की बैठक, संजय राउत बोले- भाग नहीं लेगा ठाकरे गुट
संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। इसके चलते सदन की कार्यवाही पिछले पूरे हफ्ते बार-बार स्थगित रही। सोमवार को एक बार फिर लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा और विपक्ष के सांसद आपस में उलझ गए। हालांकि, विपक्ष ने इस बार दोनों सदनों में राहुल गांधी की सजा और उन्हें लोकसभा से अयोग्य करार दिए जाने के मुद्दे को उठाया। साथ ही अदाणी मामले पर जेपीसी की मांग पर भी अड़े रहे। इस दौरान विपक्ष के कुछ सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला पर पर्चे भी फेंके। इसके बाद जहां लोकसभा शाम 4 बजे तक तो वहीं राज्यसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।