लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Panic at Ahmedabad airport after hoax bomb call by Passenger

Gujarat: 'क्यों आऊं? मैं जान से हाथ नहीं धोना चाहता हूं', बम की अफवाह के बाद अहमदाबाद हवाईअड्डे पर दहशत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: संजीव कुमार झा Updated Wed, 01 Feb 2023 11:13 AM IST
सार

गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति ने मंगलवार को अहमदाबाद-दिल्ली उड़ान में बम होने की झूठी कॉल की।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Social Media

विस्तार

अहमदाबाद पुलिस को मंगलवार शाम को बम की धमकी की सूचना मिली। कॉल करने वाले ने दावा किया था कि अहमदाबाद-दिल्ली उड़ान में बम था, जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। बम की धमकी की सूचना मिलते ही अहमदाबाद हवाई अड्डे  ने पुलिस को सतर्क कर दिया। हालांकि, टीम द्वारा की गई जांच में पता चला कि यह एक फर्जी कॉल थी। पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।



क्या है मामला?
मामले की जांच में पता चला कि फ्लाइट को शाम 5:20 बजे रवाना होना था। यात्रियों में से एक को सवार होने के लिए छोड़ दिया गया था और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उसे उड़ान प्रस्थान के बारे में याद दिलाने के लिए कॉल किया गया। कॉल रिसीव करने वाले ने कहा, 'मैं क्यों आऊं? मैं जान से हाथ नहीं धोना चाहता हूं। उसने अधिकारियों से कहा, आपकी उड़ान में बम है मैं नहीं जाऊंगा। वहीं जब उस व्यक्ति से उसकी पहचान बताने को कहा गया तो उसने तुरंत फोन काट दिया। 


यात्री ने खुद का फोन नंबर होने से किया इनकार
जैसा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया, वह यात्री जो अभी तक सवार नहीं हुआ था, काउंटर पर गया। यात्री ने अधिकारियों को सूचित किया कि उसका टिकट उसकी कंपनी के प्रशासन विभाग द्वारा बुक किया गया था और टिकट बुकिंग के लिए इस्तेमाल किया गया फोन नंबर और ईमेल पता उसका नहीं था। इस बीच, दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना देने वाले कॉलर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;