लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Pakistan Economic Crisis Pakistani Rupees on record low against dollar as memes flow through Social Media news

'सेविंग्स धुआं-धुआं हो गईं': पाकिस्तान में 'गिरते रुपये' पर भड़के लोग, जमकर लगाई शहबाज सरकार की क्लास

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Sat, 28 Jan 2023 03:36 PM IST
सार

पाकिस्तान में लोगों ने डॉलर और रुपये की तुलना करते हुए कई मीम्स शेयर किए हैं। एक यूजर @RoflPakistanii ने भारतीय गाने के बोल शेयर किए, जिसमें पाकिस्तानी रुपये की हालत बताते हुए लिखा, "उड़ता ही फिरूं, इन हवाओं में कहीं।"

पाकिस्तानी रुपये में गिरावट पर नागरिकों ने भी लिए मजे।
पाकिस्तानी रुपये में गिरावट पर नागरिकों ने भी लिए मजे। - फोटो : Social Media

विस्तार

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच देश की मुद्रा डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट के नए रिकॉर्ड बना रही है। आलम यह है कि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया टूटकर 262.6 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय पाकिस्तानी की करेंसी खुले बाजार में 265 रुपये और अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 266 रुपये तक गिर गई थी।


इस स्थिति को लेकर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर भी हलचल मची है। यहां लोगों ने पाकिस्तानी रुपये की गिरती कीमत की तुलना शहबाज शरीफ सरकार की गिरती साख से करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई हैशटैग भी शुरू कर दिए हैं। इन्हीं के जरिए यहां लोग मीम्स शेयर कर पाक सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं। 

पाकिस्तान क्या कह रहे लोग?
पाकिस्तान में लोगों ने डॉलर और रुपये की तुलना करते हुए कई मीम्स शेयर किए हैं। एक यूजर @RoflPakistanii ने भारतीय गाने के बोल शेयर किए, जिसमें पाकिस्तानी रुपये की हालत बताते हुए लिखा, "उड़ता ही फिरूं, इन हवाओं में कहीं।"



एक और यूजर ने कहा, "दफ्तर में बैठा हूं और डॉलर के मुकाबले रुपये को 255 के स्तर पर गिरता देख रहा हूं। अपनी सेविंग्स को असल समय में धुआं-धुआं होते देखने जैसा अहसास है।" 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;