लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Ahead of PM Modi Mumbai visit one new Vande Bharat train reaches Mumbai

Vande Bharat: पीएम मोदी के दौरे से पहले मुंबई पहुंची दो में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस, दूसरी छह फरवरी को आएगी

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई। Published by: देव कश्यप Updated Fri, 03 Feb 2023 01:51 AM IST
सार

मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिर्डी मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर सकते हैं। दोनों ट्रेन का निर्माण चेन्नई की कोच फैक्ट्री में किया गया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस।
वंदे भारत एक्सप्रेस। - फोटो : Twitter@PiyushGoyalOffc

विस्तार

मुंबई से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में से एक गुरुवार रात यहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 10 फरवरी को मुंबई में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।



रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से सुबह पुणे पहुंची और शाम को मुंबई के लिए रवाना हुई और रात करीब साढ़े आठ बजे सीएसएमटी पहुंची। सेमी-हाई स्पीड ट्रेन 10 फरवरी को अपनी पहली दौड़ से पहले अपने पार्किंग ब्रेक का परीक्षण करने के लिए मुंबई के बाहरी इलाके के पहाड़ी क्षेत्र में परीक्षण से गुजरेगी।


छह फरवरी को पहुंचेगी दूसरी नई वंदे भारत
अधिकारियों ने कहा कि दूसरी नई वंदे भारत ट्रेन के छह फरवरी को मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिर्डी मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर सकते हैं। पीएम मोदी 10 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। दोनों ट्रेन का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;