Hindi News
›
India News
›
NSA Ajit Doval at the book release on late Gen Bipin Rawat said his demise is a personal loss for the nation
{"_id":"6391e7a0639bd40b892e9375","slug":"nsa-ajit-doval-at-the-book-release-on-late-gen-bipin-rawat-said-his-demise-is-a-personal-loss-for-the-nation","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gen Bipin Rawat: दिवंगत बिपिन रावत के जीवन पर हुआ पुस्तक का विमोचन, डोभाल बोले - उनका जाना देश के लिए क्षति","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gen Bipin Rawat: दिवंगत बिपिन रावत के जीवन पर हुआ पुस्तक का विमोचन, डोभाल बोले - उनका जाना देश के लिए क्षति
एएनआई, दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 08 Dec 2022 10:56 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का जाना देश के लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था।
पिछले साल आठ दिसंबर को एक हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दिल्ली के आकाश ऑफिसर्स मेस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनएसए अजीत डोभाल ने मनजीत नेगी की लिखी किताब 'महायोद्धा की महागाथा' का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सेनाध्यक्ष को याद करते हुए कहा कि हमने एक सच्चे देश भक्त को खोया है यह देश की व्यक्तिगत क्षति है।
एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का जाना देश के लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। मेरा उनके साथ व्यक्तिगत संबंध था। उनका ध्यान हमेशा इसी रहता था कि भारतीय सेना और राष्ट्र में उसका भविष्य कैसे आकार लेगा। आगे उन्होंने कहा कि 2017 में जब चीनियों के साथ हमारी कठिन स्थिति थी। हम योजना और चर्चा करते थे। जनरल बिपिन रावत दृढ़ थे। जब हमने कहा कि हम पीछे नहीं हटेंगे और हम डटे रहेंगे और चीन को पीछे हटने देंगे, तो चीन ने 74-75 दिनों के कठिन समय के बाद अपने पैर पीछे खींच लिए।
उन्होंने कहा कि बिपिन रावत के जाने के बाद देश ने एक देश-भक्त, दूरदर्शी, सामरिक विचारक और भारतीय सेना ने एक अच्छे जनरल को खोया। इस किताब के विमोचन कार्यक्रम में जनरल रावत की बेटियां भी मौजूद रहीं।
रावत पिछले साल 8 दिसंबर को कुन्नूर में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए थे। डोभाल ने कहा, जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। मेरा उनके साथ व्यक्तिगत समीकरण था। उनका ध्यान हमेशा भारतीय सेना और भविष्य में देश को कैसे आकार मिलेगा, इस पर केंद्रित रहता था। डोभाल ने कहा, जनरल बिपिन रावत ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर एक महान बलिदान दिया। डोभाल ने कहा, यह एक ऐसा सदमा था जिसकी शायद अपनी प्रतिध्वनि है और वह आज चारों ओर देखा और महसूस किया जा सकता है। वह दूरदर्शी व्यक्ति थे और परिणाम प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित थे। वह एक अत्यधिक पेशेवर व्यक्ति थे। बिपिन रावत की पहली पुण्यतिथि के लिए आयोजित कार्यक्रम में नौसेना के वाइस चीफ एडमिरल एसएन घोरमडे और वायु सेना के वाइस चीफ एयर मार्शल संदीप सिंह भी मौजूद थे।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चली गई थी जान
आठ दिसंबर, 2021 को जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान चली गई थी। दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों में उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जूनियर वारंट अधिकारी प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साईं तेजा थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।