Hindi News
›
India News
›
Nine years of Modi Government: BJP Special Public Relations Campaign Starts from Today
{"_id":"6475473d67a184bfb5060137","slug":"nine-years-of-modi-government-bjp-special-public-relations-campaign-starts-from-today-2023-05-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मोदी सरकार के नौ साल: आज से शुरू होगा भाजपा का विशेष जनसंपर्क अभियान, जनता से विकास के मुद्दों पर होगी चर्चा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मोदी सरकार के नौ साल: आज से शुरू होगा भाजपा का विशेष जनसंपर्क अभियान, जनता से विकास के मुद्दों पर होगी चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 30 May 2023 06:19 AM IST
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर हर लोक सभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा। भाजपा का ये अभियान 30 मई से 30 जून यानि पूरे एक महीने तक चलेगा।
गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
- फोटो : अमर उजाला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज (30 मई) से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान भी चलाएगी। 2024 के चुनावों पर नजर रखते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी और उन्हें जनता के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को एक विशाल रैली के साथ इस संपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे। वहीं, 31 मई को पीएम मोदी की रैली होगी। जानकारी के मुताबिक चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रैली आयोजित की जा सकती है। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर हर लोक सभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा। भाजपा का ये अभियान 30 मई से 30 जून यानि पूरे एक महीने तक चलेगा।
सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का रोड मैप तैयार
इस खास मौके पर सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। देश भर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होंगी। 396 लोकसभा सीटों पर जनसभाएं होंगी। जिनमें केंद्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी का होना अनिवार्य है।भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सांसद एवं विधायक भी इन रैलियों और जनसभाओं में शामिल होंगे। देश भर में एक लाख विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा।हर लोकसभा में 250 विशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जाएगा। प्रदेश के प्रभावशाली व्यक्तियों जैसे खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, शहीद एवं अन्य प्रसिद्ध परिवारों से संपर्क साधा जाएगा।
गुजरात के 26 लोकसभा क्षेत्रों में "नागरिक कनेक्ट" कार्यक्रम की शुरुआत
भाजपा ने गुजरात के 26 लोकसभा क्षेत्रों में "नागरिक कनेक्ट" कार्यक्रम की योजना शुरू कर दी है। गुजरात भाजपा उपाध्यक्ष गोरधन जदाफिया ने मध्य गुजरात की छह लोकसभा सीटों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों की वडोदरा में एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में 30 मई से शुरू होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए 30-दिवसीय रोड मैप तैयार किया गया। जदाफिया ने कहा कि पार्टी सभी 26 निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों का आयोजन करेगी। हमारे पास एक शासन मॉडल है (गुजरात में), जिसे पूरे देश ने स्वीकार किया है।
गरीब-जरूरतमंदों को विकास की मुख्य धारा में लाई मोदी सरकार: सीतारमण
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर पार्टी पदाधिकारियों ने सोमवार को लोगों के साथ संवाद कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईंं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने तय समय सीमा में लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री ने देश को बदल दिया है, आज हर भारतवासी आत्म विश्वास और गौरव से भरा हुआ है। सीतारमण ने दावा किया कि मोदी सरकार ने गरीब-जरूरतमंदों को विकास की मुख्य धारा में ले आई है।
स्वच्छ नोट नीति के तहत हटाए जा रहे 2,000 के नोट : सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने दावा किया कि मोदी सरकार नौ वर्षों में गरीब-जरूरतमंदों को विकास की धारा में ले आई है। सरकार के नौ वर्षों के दौरान 74 हवाईअड्डे, 15 एम्स, 7 आईआईटी और 3.5 करोड़ पक्के मकान के अलावा 11.72 करोड़ शौचालय बने। 9 करोड़ से अधिक लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला, 80 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज दिया गया, जबकि 220 करोड़ लोगों को देश भर में कोरोनावायरस वैक्सीन की डोज दी गई।। आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। सीतारमण ने सोमवार को मुंबई में मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियां साझा कीं और कहा कि स्वच्छ नोट नीति के तहत 2,000 के नोट हटाए जा रहे हैं। उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के संदेह को अनुचित बताया। कहा, आरबीआई के निर्णय पर संदेह व्यक्त करना और दोष लगाना ठीक नहीं।
2014 के पहले देश पॉलिसी पैरालिसिस का शिकार था : भूपेंद्र यादव
केंद्रीय पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन, श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को भोपाल में कहा, 2014 से पहले देश में जो संप्रग सरकार थी, उसमें सत्ता के ऐसे केंद्र बन गए थे, जो संविधानेत्तर थे और उनकी देश के संविधान के प्रति कोई जवाबदेही नहीं थी। देश पॉलिसी पैरालिसिस (नीतिगत लकवे) का शिकार था। अर्थव्यवस्था ढेर हो रही थी और भ्रष्टाचार की स्थिति यह थी कि सरकार के मंत्री ही जेल चले जाते थे। मोदी सरकार ने तय समय सीमा में अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भोपाल में भाजपा ने मीडिया संवाद का आयोजन किया। इसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के अलावा मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।
यादव ने कहा, देश की जनता ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर जो विश्वास जताया था, बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने कामकाज से उस भरोसे को सही साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अगर देश में बड़े बदलाव ला सकी है, तो उसका आधार है लक्षित वर्ग तक लाभ पहुंचाना (टारगेटेड डिलीवरी) और अंतिम व्यक्ति को लाभांवित करना (लॉस्ट माइल डिलीवरी)। यही मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियां भी हैं। मोदी सरकार ने हर काम की समय सीमा तय की और हर योजना का 100 प्रतिशत लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, यह सुनिश्चित किया।
भारत के लिए भगवान का वरदान हैं मोदी : शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास, गरीब कल्याण, प्रकृति और पर्यावरण को लेकर सोचते हैं। नौ साल में प्रधानमंत्री ने देश को बदल दिया है, आज हर भारतवासी आत्म विश्वास और गौरव से भरा हुआ है। पूरी दुनिया में भारत की जय-जय हो रही है। सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली और संपन्न भारत का निर्माण हो रहा है, आज भारत विश्वगुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। सुरक्षित भारत और आत्मविश्वास से भरा भारत आज दुनिया को दिशा दिखा रहा है।
केंद्र सरकार महंगाई न होने के अहंकारी दावे कर रही : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नौ साल पूरा होने पर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महंगाई न होने के अहंकारी दावे कर रही है, जबकि वह ‘घातक मुद्रास्फीति’ से लोगों की कमाई लूटने में लगी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि 9 सालों में जानलेवा महंगाई, भाजपा ने लूटी जनता की कमाई। हर जरूरी चीज पर जीएसटी की मार, बिगड़ा बजट, जीना दुश्वार। आगे उन्होंने लिखा कि इसके बावजूद सरकार अहंकारी दावे कर रही है। उसे महंगाई तो दिखती नहीं या ये महंगी चीज हम खाते ही नहीं। अच्छे दिनों से अमृतकाल की यात्रा, महंगाई से जनलूट की बढ़ती गई मात्रा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे हो रहे हैं। कांग्रेस ने पिछले हफ्ते सरकार से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय समेत नौ सवाल किए थे। विपक्षी पार्टी ने कहा कि सरकार को अपनी नौवीं वर्षगांठ के दिन को ‘माफी दिवस’ के रूप में मनाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।