लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   NIA takes over case of conspiracy to hurl grenades in Hyderabad, books 3 people

NIA: ISI ने देश के भीड़भाड़ वाले इलाके में धमाकों की रची थी साचिश, FIR में खुलासा, एनआईए को जांच का जिम्मा

पीटीआई, हैदराबाद। Published by: देव कश्यप Updated Mon, 06 Feb 2023 01:54 AM IST
सार

हैदराबाद पुलिस ने अक्तूबर 2022 में एक मामला दर्ज करके अब्दुल जाहिद और दो अन्य को शहर में कथित रूप से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से हथगोले बरामद किए थे।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा ने भारत में भीड़भाड़ वाले इलाकों में धमाकों की साजिश रची थी। इनका मकसद अपने समर्थकों को हथगोले उपलब्ध कराकर हैदराबाद में लोन वुल्फ हमलों और विस्फोटों को अंजाम देना था। लश्कर के गिरफ्तार किए गए तीन आतंकियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से दर्ज एफआईआर में यह खुलासा हुआ है। गिरफ्तार किए गए तीन आतंकियों के खिलाफ 25 जनवरी को दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्हें सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए सार्वजनिक समारोहों और जुलूसों में हथगोले फेंकने का निर्देश दिया गया था।



पिछले साल हैदराबाद से हुई थी गिरफ्तारी
एनआईए ने पिछले साल अक्तूबर में हैदराबाद से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान मोहम्मद अब्दुल जाहिद, माज हसन फारुक और समीउद्दीन के रूप में हुई। एनआईए अधिकारियों का कहना है कि अब्दुल जाहिद लश्कर और आईएसआई से जुड़ा था। प्राथमिकी के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आकाओं ने अब्दुल जाहिद को हमलों को अंजाम देने का काम दिया था। जाहिद ने अपने पाकिस्तानी आकाओं के निर्देश पर अपने गिरोह के सदस्यों के साथ हैदराबाद शहर में विस्फोटों और लोन वुल्फ हमलों सहित आम लोगों के मन में आतंक पैदा करने के लिए आतंकी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रची। 


यूएपीए के तहत दर्ज किया मामला
जाहिद हैदराबाद में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में आरोपी है। प्राथमिकी के अनुसार जाहिद ने आईएसआई और लश्कर-ए-ताइबा के इशारे पर माज, समीउद्दीन और कई अन्य युवकों की भर्ती की थी। जाहिद के अलावा, एनआईए ने अक्तूबर 2022 में हैदराबाद में आतंकी हमलों की साजिश रचने के लिए माज हसन फारूक और समीउद्दीन के खिलाफ भी गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;