लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Narcotics Control Bureau busted an inter state drug network by arresting seven persons news in hindi

NCB: एनसीबी ने अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का किया भंडाफोड़, एक डॉक्टर समेत 7 गिरफ्तार, सिरप की 3195 बोतलें जब्त

पीटीआई, मुंबई Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Thu, 30 Mar 2023 02:59 AM IST
सार

एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि सिंडिकेट सक्रिय रूप से कुछ दवाओं के अवैध डायवर्जन में शामिल था, जो नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत आते हैं।

Narcotics Control Bureau busted an inter state drug network by arresting seven persons news in hindi
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात से सात लोगों को गिरफ्तार कर एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कोडीन आधारित खांसी की दवाई (सीबीसीएस) की 3,195 बोतलें भी जब्त की हैं। आरोपियों में गुजरात के सूरत शहर का एक डॉक्टर भी शामिल है। 


एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि सिंडिकेट सक्रिय रूप से कुछ दवाओं के अवैध डायवर्जन में शामिल था, जो नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत आते हैं। उन्होंने कहा कि एनसीबी मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारियों को मुंबई, ठाणे और आसपास के क्षेत्रों में अन्य दवाओं के साथ-साथ सीबीसीएस की बोतलों की अवैध बिक्री के बारे में जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम अलर्ट हो गई। एनसीबी के अधिकारियों की जांच में सामने आया कि दवाइयों की अवैध बिक्री में भिवंडी (ठाणे जिला) का एक व्यक्ति शामिल था, जो अवैध रूप से डायवर्ट की गई दवाओं की खेप खरीद रहा था और पेडलर्स को बेच रहा था


गुजरात से की जा रही थी खेप की आपूर्ति
एनसीबी के अधिकारियों ने उसके ठिकाने और तौर-तरीकों के बारे में जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि उन्हें गुजरात के एक व्यक्ति के बारे में भी जानकारी मिली, जो भिवंडी स्थित आरोपी को खेप की आपूर्ति कर रहा था। उन्होंने कहा कि एनसीबी अधिकारियों ने भिवंडी में जाल बिछाया और सीबीसीएस की खेप ले जा रहे एक वाहन को रोका। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान सिंडिकेट के सदस्यों द्वारा दिखाए गए दस्तावेज नकली लगे और तलाशी लेने पर सीबीसीएस की 3195 बोतलों वाले 32 कार्टन बरामद किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed