लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Naba Kishore Das stood up to BJD wave before joining Naveen Patnaik profile property politics vehicles

Naba Kishore Das: BJD की लहर में भी कांग्रेस से जीतते थे नब किशोर दास, कोरोना से लड़ाई में निभाई थी अहम भूमिका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुुवनेश्वर Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sun, 29 Jan 2023 10:04 PM IST
सार

बीजद में शामिल होने से पहले वे कांग्रेस में थे और वे उन चंद कांग्रेसी नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने लगभग दो दशक तक नवीन पटनायक की लहर का ना केवल सामना किया था बल्कि बीजद उम्मीदवारों को हराया भी था। आइए जानते हैं कौन हैं मंत्री नब दास...

Naba Kishore Das stood up to BJD wave before joining Naveen Patnaik profile property politics vehicles
ओडिशा के दिवंगत मंत्री नब किशोर दास। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और बीजू जनता दल के नेता नब किशोर दास का रविवार को अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें रविवार को झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने उस समय गोली मार दी जब वह अपने वाहन से बाहर निकल रहे थे। बता दें कि ओडिशा के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाने वाले नब दास की गिनती नवीन पटनायक के बेहद करीबी और उनकी सरकार के सबसे अमीर मंत्रियों में होती है। बीजद में शामिल होने से पहले वे कांग्रेस में थे और वे उन चंद कांग्रेसी नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने लगभग दो दशक तक नवीन पटनायक की लहर का ना केवल सामना किया था बल्कि बीजद उम्मीदवारों को हराया भी था।  आइए जानते हैं कौन हैं मंत्री नब दास? जिन्होंने ओडिशा में कोरोना प्रबंधन में भी निभाई थी अहम भूमिका...



छात्र राजनीति से की थी राजनीतिक जीवन की शुरुआत
ओडिशा के दिवंगत मंत्री नब दास विधि स्नातक थे। अपने कॉलेज के दिनों से ही उनकी राजनीति में अच्छी खासी रुचि थी। वे पश्चिमी ओडिशा के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक संबलपुर के गंगाधर मेहर कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए थे। ओपीसीसी का सदस्य बनने से पहले वह ओडिशा एनएसयूआई और फिर ओडिशा यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने। पिछले दो दशकों में वे एआईसीसी सदस्य और ओपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्षों भी रहे थे। नब दास की गिनती ओडिशा कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी। हालांकि बाद में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया था।  


कांग्रेस के टिकट पर पहली बार बने थे विधायक
नब किशोर दास ने साल 2009 में बीजद उम्मीदवार किशोर कुमार मोहंती को हराकर कांग्रेस के टिकट पर झारसुगुड़ा से अपना पहला चुनाव जीता था। इसके बाद मोहंती को दोबारा हराकर वे 2014 में फिर से झारसुगुड़ा से चुने गए। हालांकि, इसके 5 साल बाद उन्होंने बीजद में शामिल होने का फैसला किया। अपने फैसले को अमलीजामा पहनाते हुए नब दास साल 2019 में बीजद में शामिल हो गए थे।  ऐसा कहा जाता है कि बीजद में जाने से पहले उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से कहा था कि उनके लोग चाहते हैं कि वे नवीन पटनायक के साथ रहें। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed