विस्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की निर्विरोध उपचुनाव लड़ने की अपील के बीच एनसीपी ने चिंचवाड़ विधानसभा सीट से नाना काटे को उम्मीदवार बनाया है। यह घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें उन्होंने खाली हुई सीटों पर निर्विरोध उपचुनाव कराने की अपील की। एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल ने नाना काटे को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की।
जयंत पाटिल ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, नाना काटे चिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार होंगे। हमें विश्वास है कि एमवीए के सभी घटकों के साथ मिलकर काम करके निश्चित रूप से यह चुनाव जीतेंगे। भाजपा के विधायक लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक के निधन के कारण पुणे की चिंचवाड़ और कस्बा पेठ विधानसभा सीटों पर 26 फरवरी को उपचुनाव होगा।
छह विधानसभा व एक लोकसभा सीट पर होना है उपचुनाव
बता दें, पश्चिम बंगाल व अरुणाचल प्रदेश को मिलाकर कुल छह विधानसभा व एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। सभी जगहों पर एक साथ मतदान होगा और नतीजे आएंगे। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट, झारखंड की रामगढ़, पश्चिम बंगाल की सागरदिघी, तमिलनाडु की इरोड और महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों कस्बा पेठ और चिंचवड़ में उपचुनाव होना है। इसके साथ ही केंद्र शासित राज्य लक्षद्वीप की लोकसभा सीट लक्षद्वीप के लिए उपचुनाव कराया जाएगा।