Hindi News
›
India News
›
Mumbai: 68 CBI employees coronavirus infected, Infected people taking the vaccine are recovering in five days, BMC s plan for oxygen crisis
{"_id":"61d9e41ba0bc8f1be5740b16","slug":"mumbai-68-cbi-employees-coronavirus-infected-infected-people-taking-the-vaccine-are-recovering-in-five-days-bmc-s-plan-for-oxygen-crisis","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आमची मुंबई : सीबीआई के 68 कर्मियों को हुआ कोरोना, टीका लेने वाले संक्रमित पांच दिन में हो रहे ठीक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
आमची मुंबई : सीबीआई के 68 कर्मियों को हुआ कोरोना, टीका लेने वाले संक्रमित पांच दिन में हो रहे ठीक
एजेंसी, मुंबई।
Published by: योगेश साहू
Updated Sun, 09 Jan 2022 12:50 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मुंबई में दूसरी लहर की तुलना में इस बार संक्रमण दर 12 फीसदी अधिक है लेकिन मृत्यु दर काफी कम है, जबकि रोजाना 20 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। लेकिन टीका लगवाने वाले मरीजों के भर्ती होने का आंकड़ा महज 4 फीसदी है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मुंबई कार्यालय के 68 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से बांग्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में काम करने वाले 235 कर्मचारियों की कोविड जांच करवाने के लिए कहा गया था। इसके बाद 68 कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
ओमिक्रॉन का कहर
कोरोनारोधी टीके की खुराक न लेने वालों के लिए कोविड-19 का ओमिक्रॉन स्वरूप घातक साबित हो रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मुंबई के अस्पतालों में 96 फीसदी ऐसे मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है जिन्होंने अभी तक टीके की एक भी खुराक नहीं ली है। जबकि जिन्होंने कोरोनारोधी टीका लगवाया है उनमें अधिकांश लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर के हीरो रहे बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) आयुक्त इकबाल सिंह चहल का कहना है कि बृहस्पतिवार तक अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड पर भर्ती 1900 कोरोना मरीजों में से 96 फीसदी मरीज ऐसे हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है।
बीएमसी के पास 1150 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन का स्टॉक
कोरोना की दूसरी लहर में मुंबई में ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी बीएमसी की तारीफ की थी। इस बार भी बीएमसी ने पिछली बार की तुलना में तीन गुना अधिक 690 मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी कहते हैं कि इसके लिए हमने 1150 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की व्यवस्था कर ली है। हालांकि मौजूदा समय में 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की भी आवश्यकता नहीं है। जबकि दूसरी लहर के दौरान प्रतिदिन 235 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत थी।
टीका लेने वाले संक्रमित पांच दिन में हो रहे ठीक
मुंबई में टीका लगवाने के बाद जो कोरोना संक्रमित हो रहे है उनमें से ऐसे बहुत कम मरीज हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। अगर मरीज भर्ती भी हो रहा है तो पांच दिन में उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है। बीएमसी अधिकारियों के अनुसार मुंबई में लगभग पूरी पात्र आबादी को टीका लगाया जा चुका है, जबकि 89 फीसदी लोगों को कोरोनारोधी टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। बीएमसी आयुक्त चहल कहते हैं कि जिन्होंने दोनो खुराक ली है उन्हें न तो अस्पताल में भर्ती होने की और न ही ऑक्सीजन बेड की जरूरत पड़ रही है।
दूसरी लहर की तुलना में संक्रमण दर 12 फीसदी अधिक
मुंबई में दूसरी लहर की तुलना में इस बार संक्रमण दर 12 फीसदी अधिक है लेकिन मृत्यु दर काफी कम है, जबकि रोजाना 20 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। लेकिन टीका लगवाने वाले मरीजों के भर्ती होने का आंकड़ा महज 4 फीसदी है।
मुंबई के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 35 हजार बेड की व्यवस्था है जिस पर मात्र 5900 मरीज हैं। जबकि 83 फीसदी बेड खाली हैं। आर्गनाइज मेडिसिन अकादमी गिल्ड के महासचिव व संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. ईश्वर गिलाडा कहते हैं कि यद्यपि ओमिक्रॉन स्वरूप दूसरी लहर में कहर मचाने वाले डेल्टा स्वरूप से कम जानलेवा है।
फिर भी यह टीका नहीं लेने वालों के लिए खतरनाक है। इसलिए हर नागरिक को कोरोनारोधी टीका लगवाना बेहद जरूरी है। पहले अंदेशा था कि कोरोना की दूसरी लहर की तरह ही बुजुर्ग मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है लेकिन पिछले 16 दिनों में हर दिन औसतन एक मरीज की मौत हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।