Hindi News
›
Madhya Pradesh
›
MP: Judge of Rewa, Vice Chancellor of Sagar, Professor of Indore passes away, Congress candidate, including son of Shivraj, many infected
{"_id":"6078613d8ebc3ee64703c13c","slug":"mp-judge-of-rewa-vice-chancellor-of-sagar-professor-of-indore-passes-away-congress-candidate-including-son-of-shivraj-many-infected","type":"story","status":"publish","title_hn":"मप्र: रीवा के जज, सागर के कुलपति, इंदौर के प्रोफेसर ने तोड़ा दम, कांग्रेस प्रत्याशी, शिवराज के पुत्र समेत कई संक्रमित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मप्र: रीवा के जज, सागर के कुलपति, इंदौर के प्रोफेसर ने तोड़ा दम, कांग्रेस प्रत्याशी, शिवराज के पुत्र समेत कई संक्रमित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 15 Apr 2021 09:22 PM IST
मप्र में दूसरी कोरोना लहर विकराल रूप ले चुकी है। गुरुवार को दमोह उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन, सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय समेत कई नेता संक्रमित हो गए। वहीं सागर विश्वविद्यालय के कुलपति राजेश दुबे, इंदौर में प्रोफेसर सुल्तान बेग, रीवा के जज समेत कई नामचीन लोगों ने महामारी के आगे दम तोड़ दिया।
कुलपति दुबे का भोपाल में चल रहा था इलाज
गुरुवार को सागर के एसवीएन विवि के कुलपति राजेश दुबे का भोपाल में इलाज के दौरान निधन हो गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर शोक जताया है। इधर इंदौर में प्रोफेसर सुल्तान बेग का इंतकाल हो गया है। सागर के जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप सिंह का आज निधन हो गया कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती थे।
रीवा के जज जयसिंहपुरे अस्पताल में भर्ती थे
रीवा के न्यायाधीश कमलनाथ जयसिंहपुरे का भी गुरुवार को निधन हो गया। वे रीवा जिला न्यायालय में पदस्थ थे। उनका संजय गांधी अस्पताल में चल इलाज चल रहा था।
सुबह पिता चल बसे, शाम को पुत्र
इंदौर के कांग्रेस नेता संदीप मेहता का भी गुरुवार को निधन हो गया। सुबह 11 बजे ही उनके पिता का देहांत हुआ था। दोपहर बाद संदीप नहीं रहे। संदीप की पत्नी भी कोरोनावायरस से संक्रमित है।
दमोह में शनिवार को मतदान
दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन। बता दें, दमोह विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने टंडन के लिए रोड शो किया था।
कांग्रेस प्रत्याशी टंडन के अलावा के कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष रतन चंद जैन, भाजपा महामंत्री रमन खत्री, भाजपा के सेक्टर प्रभारी छतरपुर निवासी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, पन्ना के नंदकुमार नापित पूर्व जिला अध्यक्ष भी संक्रमित हुए हैं। दमोह में प्रचार के दौरान भारी भीड़ उमड़ने व उससे कोरोना फैलने को लेकर सत्तापक्ष व विपक्ष को सोशल मीडिया में खूब निशाने पर लिया जा रहा है।
कार्तिकेय सिंह पॉजिटिव
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान की भी कोरोना रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। इसके बाद सीएम शिवराज ने भी कोविड टेस्ट कराया है।
विज्ञापन
विदिशा के सांसद गंभीर
विदिशा के सांसद रमाकांत भार्गव भी गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।