Hindi News
›
India News
›
Former Raw Chief AS Dulat Joined Bharat Jodo Yatra With Congress MP Rahul Gandhi Bjp Slams News in Hindi
{"_id":"63b4ebab88f36c2bb43b3433","slug":"monumental-role-in-kashmir-fiasco-bjp-slams-ex-raw-chief-dulat","type":"story","status":"publish","title_hn":"'कश्मीर संकट बढ़ाने में थी भूमिका': भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए रॉ के पूर्व प्रमुख दुलत, BJP भड़की","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
'कश्मीर संकट बढ़ाने में थी भूमिका': भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए रॉ के पूर्व प्रमुख दुलत, BJP भड़की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 04 Jan 2023 08:30 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
कांग्रेस की राहुल गांधी नीत भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में नौ दिन के विराम के बाद मंगलवार को यूपी के लिए रवाना हुई है। इसमें रॉ के पूर्व प्रमुख दुलत भी राहुल के साथ कदम मिलाते नजर आए थे। इसे लेकर भाजपा दुलत पर हमलावर हुई है।
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ रॉ के पूर्व प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत
- फोटो : ANI
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भारतीय खुफिया एजेंसी 'रिसर्च एंड एनेलेसिस विंग ' (RAW) के पूर्व प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत भी इसमें शामिल हुए। इसे लेकर भाजपा ने दुलत को निशाने पर लिया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि दुलत ने कश्मीर संकट को यादगार बनाने का काम किया था।
कांग्रेस की राहुल गांधी नीत भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में नौ दिन के विराम के बाद मंगलवार को यूपी के लिए रवाना हुई है। इसमें रॉ के पूर्व प्रमुख दुलत भी राहुल के साथ कदम मिलाते नजर आए थे। इसे लेकर भाजपा दुलत पर हमलावर हुई है।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि पूर्व स्पाईमास्टर दुलत अपने काम के प्रति कभी प्रतिबद्ध नहीं थे। वे अलगाववादियों और पाकिस्तान से प्रभावित थे। मालवीय ने तंज कसते हुए कहा कि रॉ के पूर्व सचिव दुलत की कश्मीर संकट में यादगार भूमिका है।
Controversial former RAW chief AS Dulat joined Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra. No one ever accused Dulat of being committed either to his job or the country he was meant to serve, supped with secessionists and Pakistan’s deep state and has a monumental role in Kashmir fiasco… pic.twitter.com/b57C3nUaTK
मालवीय ने यह भी कहा कि रॉ के विवादास्पद पूर्व प्रमुख एएस दुलत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। किसी ने भी दुलत पर अपनी नौकरी या उस देश के प्रति प्रतिबद्ध होने का आरोप नहीं लगाया, जिसकी वह सेवा करने के लिए नियुक्त किए गए थे। अलगाववादियों और पाकिस्तान के समर्थन और कश्मीर बवाल में उनकी अहम भूमिका है।
विज्ञापन
अटल सरकार में पीएम के कश्मीर मामलों के सलाहकार थे
दुलत ने रॉ से सेवानिवृत्त होने के बाद तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जम्मू-कश्मीर मामलों के सलाहकार के रूप में कार्य किया था। वे अपने संस्मरण 'ए लाइफ इन द शैडोज' (A Life in the Shadows) के विमोचन के बाद राहुल गांधी के राष्ट्रव्यापी मार्च में शामिल हुए। कश्मीर मामलों के विशेषज्ञ माने जाने वाले दुलत ने पिछले साल अप्रैल में बॉलीवुड की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को कोरा प्रचार (propaganda) बताया था।
कांग्रेस ने 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रोपेगेंडा बताया था
निदेशक विवेक अग्निहोत्री निदेशित यह फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं ने इस फिल्म का भारी समर्थन किया था। वहीं, कांग्रेस ने इसे प्रोपगंडा बताकर खारिज कर दिया था।
रघुराम राजन, कमल हसन समेत कई हस्तियां शामिल हुई भारत जोड़ो में
दुलत ने वर्ष 1999 से 2000 तक रॉ का नेतृत्व किया था। राहुल गांधी के नेतृत्व वाले भारत जोड़ो मार्च में भाग लेने वाले वे नए महारथी हैं। उनसे पूर्व रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और अभिनेता से नेता बने कमल हसन भी इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।