पिछले दिनों सूरत की एक कोर्ट ने मोदी उपनाम मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दोषी करार दिया है। दो साल सजा सुनाए जाने के कारण उनकी लोकसभा सदस्यता भी खत्म हो गई। अब इस मामले पर राजनीति भी जमकर हो रही है। एक ओर जहां इस कार्रवाई को कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या करार दे रही है तो दूसरी ओर भाजपा का दावा है कि कांग्रेस नेता के बयान से पूरे ओबीसी वर्ग का अपमान हुआ।
'मोदी' उपनाम चर्चा में क्यों है? किन-किन जातियों में आता है मोदी सरनेम? क्या सभी मोदी ओबीसी में आते हैं? कहां के मोदी ओबीसी में आते हैं? मोदी सरनेम वाले गुजरात के अलावा कहां रहते हैं? राहुल को जिस बयान पर सजा हुई, उसमें किनका नाम लिया था, और वो किन जातियों के हैं? आइये जानते हैं...