विस्तार
शिवसेना दो फाड़ होने के बाद बागी विधायकों को महाराष्ट्र से बाहर दूसरे राज्यों में क्यों जाना पड़ा। इसकी वजह शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रवक्ता व सांसद संजय राउत हैं। एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग में इस तरह की लिखित दलील दी है।
दरअसल, उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग को दिए अपनी लिखित दलील में कहा है कि 20 जून 2022 को एकनाथ शिंदे के साथ बागी विधायक सूरत चले गए और बैठक में अनुपस्थित रहे। इसलिए उन्हें निष्कासित कर दिया गया है। इस पर शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को लिखित जवाब में कहा है कि राउत ने धमकी दी थी कि अगर, वे महाराष्ट्र आते हैं तो उन्हें यहां घूमना-फिरना मुश्किल हो जाएगा।