Hindi News
›
Crime
›
Man slits throat of his mother in Mulud Mumbai tries to kill himself by jumping before train
{"_id":"62c9cb04fdc58150a74b864f","slug":"man-slits-throat-of-his-mother-in-mulud-mumbai-tries-to-kill-himself-by-jumping-before-train","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai: प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ तो रेत दिया मां का गला, फिर ट्रेन के आगे कूदकर की जान देने की कोशिश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Mumbai: प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ तो रेत दिया मां का गला, फिर ट्रेन के आगे कूदकर की जान देने की कोशिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: कुमार संभव
Updated Sun, 10 Jul 2022 02:27 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
महिला की हत्या का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पड़ोसियों ने फ्लैट के बाहर खून के निशान देखे। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मुंबई में जायदाद को लेकर रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते धारदार हथियार से अपनी मां का गला रेत दिया। यह घटना मुलुड इलाके में हुई। इसके बाद आरोपी ने लोकल ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। हालांकि, उसे बचा लिया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुलुड इलाके के वर्धमान नगर स्थित एक हाउसिंग सोसायटी की है। यहां छाया पांचाल नाम की एक महिला रहती थीं। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी को लेकर विवाद के चलते बेटे जयेश पांचाल ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया। इसके बाद उसने एक चिट्ठी लिखी और आत्महत्या करने चला गया। वह मुलुड रेलवे स्टेशन पहुंचा और लोकल ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की कोशिश कर रहा था। उस दौरान जीआरपी के जवानों ने उसे बचा लिया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
बताया जा रहा है कि महिला की हत्या का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पड़ोसियों ने फ्लैट के बाहर खून के निशान देखे। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस फ्लैट में पहुंची तो छाया पांचाल का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और पूरे कमरे में खून बिखरा पड़ा था। पुलिस ने घटनास्थल से गुजराती में लिखी चिट्ठी और कत्ल में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया।
पिता ने चिट्ठी पढ़कर खोला राज
इसके बाद पुलिस ने महिला के पति को बुलाया। उन्होंने गुजराती में लिखी चिट्ठी पढ़ी, जिसमें बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद से परेशान होकर कत्ल करने की बात कबूली थी। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। साथ ही, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।