न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 03 Mar 2021 08:21 PM IST
महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने बुधवार को एलान किया कि अब से उनका विभाग किसी भी चीनी उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेगा। राउत ने कहा कि मांग और आपूर्ति के आधार पर लोड डिस्पैच संतुलित करने वाली पर्यवेक्षी नियंत्रण और डाटा अधिग्रहण (SCADA) इकाई चीन, ब्रिटेन और आठ अन्य स्थानों से ट्रोजन हॉर्स मालवेयर का प्रवेश दिखाती है। आठ जीबी डाटा चोरी हुआ था। अब से हमारा विभाग चीन में बने किसी भी उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेगा।
महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने बुधवार को एलान किया कि अब से उनका विभाग किसी भी चीनी उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेगा। राउत ने कहा कि मांग और आपूर्ति के आधार पर लोड डिस्पैच संतुलित करने वाली पर्यवेक्षी नियंत्रण और डाटा अधिग्रहण (SCADA) इकाई चीन, ब्रिटेन और आठ अन्य स्थानों से ट्रोजन हॉर्स मालवेयर का प्रवेश दिखाती है। आठ जीबी डाटा चोरी हुआ था। अब से हमारा विभाग चीन में बने किसी भी उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेगा।