Hindi News
›
India News
›
Maharashtra Political Crisis: Shiv Sena Leader Gulabrao Patil Claimed 12 MPs to Leave Uddhav Thackeray Party
{"_id":"62c62a88d6a52776e33f4965","slug":"maharashtra-politics-12-mps-now-preparing-to-leave-uddhav-thackerays-side-former-shiv-sena-minister-gulab-rao-patil-claimed","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाराष्ट्र की सियासत : उद्धव का साथ छोड़ने की तैयारी में अब 12 सांसद, शिवसेना के पूर्व मंत्री गुलाब राव पाटिल ने किया दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
महाराष्ट्र की सियासत : उद्धव का साथ छोड़ने की तैयारी में अब 12 सांसद, शिवसेना के पूर्व मंत्री गुलाब राव पाटिल ने किया दावा
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई।
Published by: योगेश साहू
Updated Thu, 07 Jul 2022 06:06 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर उबाल आ सकता है। क्योंकि पाटिल ने दावा करते हुए कहा है कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है और शिंदे गुट शिवसेना के सम्मान को फिर से बहाल करेगा। ऐसे में देखना होगा कि नए सियासी समीकरण में कौन किस पाले में जाता है।
शिवसेना के 40 विधायकों के बाद अब पार्टी के 12 सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने की तैयारी में हैं। शिंदे गुट के विधायक और पूर्व मंत्री गुलाबराव पाटिल ने यह दावा किया। एक दिन पहले दक्षिण मध्य मुंबई से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान के लिए उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। जबकि शिवसेना पहले से ही विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन में हैं।
शिवसेना में जहां उद्धव ठाकरे का आदेश ही सर्वोपरि माना जाता है, वहां राहुल शेवाले ने उन्हें पत्र लिखकर अपना रुख जाहिर कर दिया है। इससे भी शिवसेना सांसदों के शिंदे गुट में शामिल होने की चर्चा को बल मिला है। गुलाब राव पाटिल ने दावा किया, फिलहाल 55 में से 40 विधायकों के अलावा 22 पूर्व विधायक भी हमारे साथ हैं। पाटिल ने कहा कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है और शिंदे गुट शिवसेना के सम्मान को फिर से बहाल करेगा।
किसके साथ हैं कितने सांसद
शिंदे गुट में आने वाले शिवसेना सांसदों में सबसे पहला नाम उनके पुत्र कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे का है। इसके अलावा रामटेक से सांसद रामकृपाल तुमाने, हिंगोली से हेमंत पाटिल, शिर्डी से सदाशिव लोखंडे, यवतमाल से भावना गवली, दक्षिण-मध्य मुंबई से राहुल शेवाले, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, पालघर से राजेंद्र गावित, नासिक से हेमंत गोडसे, मावल से श्रीरंग बारणे और ठाणे से राजन विचारे के नाम की चर्चा है।
वहीं, उद्धव ठाकरे खेमे में 7 सांसद हैं, जिनमें दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत, उत्तर-पश्चिम मुंबई से गजानन कीर्तिकर, उस्मानाबाद से ओमराजे निंबालकर, हातकलंगणे से धैर्यशील माने, परभणी से संजय बंडू जाधव, कोल्हापुर से संजय मंडलिक और दादरा नगर हवेली से कलाबेन डेलकर हैं।
शिवसेना की याचिका से लटका मंत्रिमंडल का विस्तार
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार में नए मंत्रिमंडल का विस्तार उद्धव ठाकरे गुट की याचिका की वजह से अधर में लटक गया है। उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई के बाद ही मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना है।
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से पार्टी सचेतक को मान्यता न देने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट 11 जुलाई को सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। इसके बाद राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।
विज्ञापन
शिवसेना के 55 में से 40 विधायकों की टूट के बाद राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने तब के सीएम उद्धव ठाकरे को शक्ति परीक्षण का आदेश दिया था। लेकिन फ्लोर टेस्ट का सामना करने से एक दिन पहले ही उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।