Hindi News
›
India News
›
Maharashtra News Updates: People of Warkari community sitting on dharna for not getting seats during the yatra
{"_id":"6484666dfbe27147ce0537e5","slug":"maharashtra-news-updates-people-of-warkari-community-sitting-on-dharna-for-not-getting-seats-during-the-yatra-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: केमिकल फैक्टरी में आग लगने से एक की मौत, पांच घायल; पढ़ें राज्य की अहम खबरें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: केमिकल फैक्टरी में आग लगने से एक की मौत, पांच घायल; पढ़ें राज्य की अहम खबरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता महतो
Updated Sat, 10 Jun 2023 11:38 PM IST
लातूर-पुणे रूट पर हर आधे घंटे में तीन बसों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन वारकरी संप्रदाय के लोग को इस दौरान बैठने के लिए सीटें नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से अतिरिक्त बसों के लिए विनती की।
Warkaris
- फोटो : Social Media
Link Copied
विस्तार
Follow Us
भगवान विठोबा के अनुयायी वारकरी संप्रदाय के लोग आषाढ़ी वारी कार्यक्रम में जाने के दौरान लातूर में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम से पुणे के लिए अतिरिक्त बसों की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। लातूर बस अड्डे के प्रमुख हनुमंत चापटे ने बताया कि बड़ी संख्या में वारकरी का समूह लातूर से देहु-आलंदी जा रहे थे, और बस खचाखच भरी हुई थी।
लातूर-पुणे रूट पर हर आधे घंटे में तीन बसों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन वारकरी संप्रदाय के लोग को इस दौरान बैठने के लिए सीटें नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से अतिरिक्त बसों के लिए विनती की। जब अधिकारियों की तरफ से संतोषजनक उत्तर नहीं आया तो वे लोग वहीं धरने पर बैठ गए। उनके धरने पर बैठने के बाद एमएसआरटीसी ने पुणे के लिए पांच अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की, जिसके बाद आधी रात को वारकरी ने अपना धरना प्रदर्शन वापस लिया।
एंटी नारकोटिक्स सेल ने नाइजीरियाई ड्रग्स पेडलर को किया गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक्स सेल की मीरा-भायंदर वसई-विरार यूनिट ने मीरा रोड इलाके से एक नाइजीरियाई ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया। एजेंसी ने उसके पास से एक करोड़ से भी अधिक की ड्रग्स बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
केमिकल फैक्टरी में आग लगने से एक की मौत, पांच घायल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार शाम चार बजे केमिकल फैक्टरी अंबरनाथ एमआईडीसी के नाइट्रिक एसिड टैंक के पास आग लगने से एक व्यक्ति सूर्यकांत जिमत की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। आग में झुलसे पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अधिकारी ने कहा, मौके पर पहुंची चार दमकल गाड़ियों की मदद से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, नाइट्रिक एसिड स्वयं में ज्वलनशील नहीं है। यह एक ऑक्सीकरण एजेंट है। यह आग को और भड़काने में मदद करता है आग पकड़ने वाले अन्य पदार्थों के साथ प्रतिक्रिया करता है।
फडणवीस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने में सांगली से एक युवक गिरफ्तार
महाराष्ट्र पुलिस ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सांगली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर ठाणे की नौपाड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी ने फडणवीस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत और अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।