लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Crane hook hits front portion of local train at Palghar Naigaon station, motorman hurt

Maharashtra: पालघर के नायगांव स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, क्रेन का हुक लोकल ट्रेन के अगले हिस्से से टकराया

पीटीआई, मुंबई Published by: संजीव कुमार झा Updated Sat, 28 Jan 2023 12:01 PM IST
सार

एक मोटरमैन ने कहा कि लोकल ट्रेन के यात्री और चालक दल बाल-बाल बच गए क्योंकि अगर ट्रेन धीमी नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मुंबई लोकल ट्रेन(सांकेतिक तस्वीर)
मुंबई लोकल ट्रेन(सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Social Media

विस्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले के नायगांव स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि यहां क्रेन का हुक लोकल ट्रेन के अगले हिस्से से अचानक टकरा गया जिससे वहां खड़ा मोटरमैन घायल हो गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने इस घटना की जानकारी दी। रेलवे कर्मचारियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है।


ट्रांसजेंडरों के पथराव करने के कारण घटी घटना
बताया कि यह घटना नायगांव स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रात करीब 12.55 बजे हुई जब मुंबई से विरार जाने वाली आखिरी लोकल वहां आ रही थी। शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि के दौरान, लिफ्ट स्टील कॉलम के निर्माण के लिए नायगांव स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक ब्लॉक की योजना बनाई गई थी। क्रेन को उस काम के लिए ट्रैक के समानांतर रखा जा रहा था। लेकिन अचानक ट्रांसजेंडरों द्वारा भारी पथराव किया गया, जिससे क्रेन चालक के दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लग गई। उस समय विरार जाने वाली लोकल ट्रेन स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। लेकिन चूंकि क्रेन चालक के हाथ में चोट लग गई थी, इसलिए उसे मशीन को चलाने और नियंत्रित करने में कठिनाई हुई और उसका हुक लोकल ट्रेन के कांच के फ्रेम से टकरा गया। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से फ्रेम में हल्का सा मोड़ आया।


मोटरमैन को मामूली चोट आई
इस घटना में मोटरमैन को मामूली चोट आई और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद ट्रेन को खाली कर दिया गया और विरार कार शेड ले जाया गया। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। मोटरमैन को मामूली चोट आई, लेकिन स्थानीय को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन का परिचालन सामान्य हो गया और हम कार्य स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं।  मोटरमैन समुदाय के सदस्यों ने हालांकि अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;