लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
महाराष्ट्र के दो जिलों में रामनवमी से पहले हिंसा भड़क उठी। जहां छत्रपति संभाजीनगर इलाके में रामनवमी से पहले दो पक्षों में झड़प हुई है। वहीं, जलगांव में एक मस्जिद में नमाज के दौरान गाना बजाने को लेकर दो समूह आपस में भिड़ गए। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए भारी संख्या में बल तैनात कर दिया है।
संभाजी नगर में क्या हुआ?
संभाजी नगर में जो दो पक्षों की भिड़ंत के दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई और पथराव हुआ है। पुलिस के वाहन को भी गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया है। हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। घटना बुधवार रात की है, जहां छत्रपति संभाजीनगर के किरदपुरा इलाके में यह हिंसा हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग किया। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
Maharashtra | The situation is peaceful now and till now we have arrested 56 people. The accused are being identified with the help of CCTV footage. Section 144 of CrPC has been implemented till tomorrow: Krushikesh Rawale, ASP, Jalgaon https://t.co/Q4QktTFVTR pic.twitter.com/TR9JHo29vV
— ANI (@ANI) March 30, 2023
क्या है हिंसा की वजह?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार देर रात दो युवकों के बीच एक मंदिर के बाहर झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद दोनों युवकों ने अपने-अपने साथियों को बुला लिया। जिसके बाद यह आपसी झगड़ा सांप्रदायिक हिंसा में बदल गया। पहले दोनों पक्षों में हाथापाई हुई और फिर दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। इसके बाद वाहनों को आग के हवाले किया जाने लगा। हिंसा की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- Maharashtra: डिप्टी CM फडणवीस के घर के बाहर बम होने की सूचना निकली फर्जी, कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि एक पक्ष द्वारा बमबारी भी की गई। इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने की खबर हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। हालात को देखते हुए किरादपुरा में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस कमिश्नर निखिल गुप्ता ने बताया कि 'हिंसा के दौरान पथराव हुआ और पुलिस के वाहन में आग लगा दी गई। साथ ही कई अन्य वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने लोगों को तितर-बितर कर हालात पर नियंत्रण कर लिया है।'
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...
Followed