Hindi News
›
India News
›
Maharashtra Bandra Versova sea bridge to be named after Veer Savarkar Chief Minister Eknath Shinde announced
{"_id":"64738119231581c5fc0e3466","slug":"maharashtra-bandra-versova-sea-bridge-to-be-named-after-veer-savarkar-chief-minister-eknath-shinde-announced-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: बांद्रा-वर्सोवा समुद्र सेतु का नाम वीर सावरकर के नाम पर होगा; मुख्यमंत्री शिंदे ने किया एलान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: बांद्रा-वर्सोवा समुद्र सेतु का नाम वीर सावरकर के नाम पर होगा; मुख्यमंत्री शिंदे ने किया एलान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 28 May 2023 10:01 PM IST
वीर सावरकर जयंती के दिन महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को बताया कि राज्य की सरकार ने सावरकर जयंती को वीर सावरकर गौरव दिन के रूप में मनाने का फैसला किया है। सरकार ने बांद्रा-वर्सोवा समुद्र सेतु का नाम करण भी वीर सावरकर के नाम पर करने का फैसला किया है। अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को वीर सावरकर वीरता पुरस्कार देने का फैसला भी किया गया है।
#WATCH | "Bandra-Versova sea-link bridge will be named after VD Savarkar and will be known as Veer Savarkar Setu," announces Maharashtra CM Eknath Shinde on the occasion of #SavarkarJayantipic.twitter.com/la9RbZlLf8
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकशाही का पवित्र मंदिर का लोकार्पण वीर सावरकर की जयंती के एतिहासिक दिन पर हुआ है। यह सभी लोगों के लिए एतिहासिक घटना थी। देश के 140 करोड़ लोग इसमें सहभागी बने और इसमें सभी लोगों को हिस्सा लेना चाहिए था। उनका इशारा विपक्षी दल की तरफ था।
सावरकर की जयंती पर नई दिल्ली में अपने संबोधन में शिंदे ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर अपने स्वार्थ के लिए सावरकर को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को डर है कि अगर सावरकर के विचार समाज में लोकप्रिय हो गए, तो उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी। शिंदे ने कहा कि यह पहली बार है, जब वहां राज्य सरकार द्वारा निर्मित महाराष्ट्र सदन में सावरकर की जयंती मनाई जा रही है।
उन्होंने कहा, सावरकर के आलोचक जानते हैं कि अगर उनके विचार समाज में लोकप्रिय हो गए, तो उन्हें अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी। अंदाजा लगाइए कि वे कितने भयभीत हैं कि सावरकर की मौत के 57 साल बाद भी वे उनका विरोध कर रहे हैं। शिंदे ने कहा, निर्माणाधीन बांद्रा-वर्सोवा समुद्र सेतु का नाम स्वतंत्र्यवीर सावरकर के नाम पर रखा जाएगा। केंद्र सरकार के वीरता पुरस्कारों की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार भी स्वातंत्र्यवीर सावरकर वीरता पुरस्कारों की घोषणा करेगी। बता दें कि 28 मई 1883 को नासिक जिले में पैदा हुए सावरकर का 26 फरवरी 1966 को निधन हो गया था।
विज्ञापन
देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे के कदम की सराहना की
सीएम शिंदे के इस कदम की प्रशंसा करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने इस साल 16 मार्च को भेजे गए एक पत्र में ऐसा अनुरोध किया था। फडणवीस ने कहा, यह सुनिश्चित करेगा कि सावरकर का नाम और काम लोगों की यादों में बना रहे।
इस बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने सावरकर के जीवन पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और जाति आधारित भेदभाव का विरोध करने और अस्पृश्यता को देश पर एक धब्बा करार देने के लिए सावरकर की प्रशंसा की। बैस ने कहा, सावरकर एक महान वक्ता, लेखक और इतिहासकार थे। सेलुलर जेल में कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपना मनोबल नहीं खोया। हालांकि, इतिहासकारों ने उनके साथ न्याय नहीं किया। इसे अब ठीक करने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।