08:15 PM, 29-Apr-2019
07:39 PM, 29-Apr-2019
शाम छह बजे तक वोटिंग-
मध्य प्रदेश - 65.77 फीसदी
बिहार - 58.90 फीसदी
महाराष्ट्र - 58.23 फीसदी
प. बंगाल - 76.44 फीसदी
राजस्थान - 64.50 फीसदी
झारखंड - 63.39 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 57.58 फीसदी
जम्मू कश्मीर - 9.79 फीसदी
ओडिशा - 68 फीसदी
07:04 PM, 29-Apr-2019
आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार मुनमुन सेन ने कहा, मैंने अभी तक अपने वरिष्ठों से मुलाकात नहीं की है, जब हम मिलेंगे तो पता चलेगा की कहां हिंसा हुई है। थोड़ा तो होगा ही, हर जगह होता है, पहले के मुकाबले कम हिंसा हुई है।
06:08 PM, 29-Apr-2019
#VoteKaro शाम छह बजे तक 59 फीसदी मतदान।
05:38 PM, 29-Apr-2019
चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री व आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। सुप्रियो पर बूथ नंबर 199 में जबरन घुसने और पोलिंग एजेंट और एक अधिकारी को धमकाने का आरोप।
05:37 PM, 29-Apr-2019
05:03 PM, 29-Apr-2019
04:48 PM, 29-Apr-2019
मुंबई- शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान के साथ बांद्रा बूथ पर वोट डाला।
04:39 PM, 29-Apr-2019
बीजू जनता दल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भाजपा ने बूथ कैप्चरिंग की है। पार्टी ने लिखा कि भाजपा के गुंड़ों ने जाजपुर संसदीय क्षेत्र के बारी विधानसभा क्षेत्र में 12 बूथों को लूटा।
03:59 PM, 29-Apr-2019
दोपहर तीन बजे तक 49 फीसदी वोटिंग हुई।
03:37 PM, 29-Apr-2019
जम्मू-कश्मीर के बूथ नंबर 63 बुमथान, काजीगंज में वोटिंग।
02:57 PM, 29-Apr-2019
पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद जहां भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से शिकायत करने पहुंचा और बूथों पर हर हाल में केंद्रीय बलों की तैनाती सुनिश्चित कराने की मांग की, तो वहीं दूसरी ओर टीएमसी ने भी पत्र लिखकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। वीरभूम जिले में एक बूथ पर हुई हवाई फायरिंग पर टीएमसी ने आयोग को लिखा कि हवाई फायरिंग कर केंद्रीय बल मतदाताओं के बीच आतंक फैला रहे हैं।
02:34 PM, 29-Apr-2019
दोपहर 2 बजे तक 38.63 फीसदी मतदान हुआ।
01:59 PM, 29-Apr-2019
क्रिकेट खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर ने पत्नी डॉ. अंजलि और बच्चों के साथ वोट डाला।
01:55 PM, 29-Apr-2019
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपना वोट डाला।