लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Kiran Mazumdar shaw said after communal divide tweet I am proud kannadiga

किरण मजूमदार: धार्मिक विभाजन वाले ट्वीट पर बवाल के बाद बोलीं- कन्नड़ होने पर गर्व है, सीएम का शुक्रिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरू Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Fri, 01 Apr 2022 10:09 AM IST
सार

मजूमदार ने लिखा कि, दुर्भाग्य से निजी स्वार्थ के लिए कुछ राजनीतिक दल इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे सीएम बसवराज बोम्मई इस मुद्दे को सुलझा लेंगे।

किरण मजूमदार शाॅ
किरण मजूमदार शाॅ - फोटो : instagram/kiranmazumdarshaw

विस्तार

देश की सबसे बड़ी दवा उत्पादक कंपनी बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ के सांप्रदायिक विभाजन वाले ट्वीट पर हंगामा खड़ा हो गया है। इसके बाद मजूमदार ने एक और ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि, यह राजनीतिक लाभ के लिए नहीं है। एक कन्नड़ होने पर मुझे गर्व है और यह विश्वास है कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई इस मामले को शांति से सुलझा लेंगे। 



मजूमदार ने लिखा कि, दुर्भाग्य से निजी स्वार्थ के लिए कुछ राजनीतिक दल इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे सीएम बसवराज बोम्मई इस मुद्दे को सुलझा लेंगे। उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि मैं अपने सीएम की सराहना करती हूं। और समाज के सभी वर्गों को सामाजिक मुद्दों पर सार्वजनिक होने से पहले संयम बरतने का आह्वान करने के लिए उनके साथ तहे दिल से सहमत हूं, क्योंकि ऐसे मसलों को चर्चा के माध्यम से हल किया जा सकता है।


किरण मजूमदार शॉ के ट्वीट पर क्या है विवाद?
दरअसल, कर्नाटक में मंदिरों के आसपास मुस्लिम दुकानदारों को स्टाल लगाने से रोक दिया गया है। इस मुद्दे पर किरण मजूमदार ने एक ट्वीट कर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई को टैग किया था। उन्होंने इस ट्वीट में राज्य में बढ़ते धार्मिक विभाजन को हल करने की अपील की थी। कहा था कि कर्नाटक हमेशा से समावेशी विकास का आधार रहा है। इस तरह के सांप्रदायिक तत्वों को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। नहीं तो इस सांप्रदायिकता से देश तबाह हो जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;