न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 21 Sep 2021 11:53 AM IST
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की तरह गोवा में भी बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने गोवा की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां बिना सिफारिश या रिश्वत दिए सरकारी नौकरी नहीं मिलती है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हर घर से एक युवा को नौकरी मिलेगी और गोवा के लोगों के लिए सरकारी नौकरी में 80 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया जाएगा। इसके अलावा नौकरी न मिलने तक युवाओं को तीन हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
पर्यटन व खनन से जुड़े परिवारों को पांच हजार प्रति माह
आगामी चुनावों को लेकर केजरीवाल ने गोवा में कई घोषणाएं की। युवाओं के अलावा उन्होंने पर्यटन व खनन से जुड़े परिवारों को भी बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोवा में कई परिवार पर्यटन से ही जीविका चलाते हैं। कोरोना के कारण उनका रोजगार बंद हुआ है। ऐसे में काम दोबारा शुरू होने तक आम आदमी पार्टी की सरकार उन्हें पांच हजार रुपये प्रति माह देगी। वहीं खनन से जुड़े परिवारों को माइनिंग दोबारा खुलने तक पांच हजार रुपये प्रति माह देने का वादा केजरीवाल ने किया।
दिल्ली की तर्ज पर खुलेगी स्किल यूनिवर्सिटी
केजरीवाल ने युवाओं से वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर गोवा में भी स्किल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी, जिससे युवाओं का कौशल विकास हो और उन्हें रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में योग्य युवाओं को ही नौकरी का मौका मिलेगा और भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।
बता दें, गोवा में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पिछले दो महीने में केजरीवाल का यह दूसरा दौरा था। अपने पिछले दौरे में अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था।
विस्तार
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की तरह गोवा में भी बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने गोवा की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां बिना सिफारिश या रिश्वत दिए सरकारी नौकरी नहीं मिलती है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हर घर से एक युवा को नौकरी मिलेगी और गोवा के लोगों के लिए सरकारी नौकरी में 80 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया जाएगा। इसके अलावा नौकरी न मिलने तक युवाओं को तीन हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
पर्यटन व खनन से जुड़े परिवारों को पांच हजार प्रति माह
आगामी चुनावों को लेकर केजरीवाल ने गोवा में कई घोषणाएं की। युवाओं के अलावा उन्होंने पर्यटन व खनन से जुड़े परिवारों को भी बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोवा में कई परिवार पर्यटन से ही जीविका चलाते हैं। कोरोना के कारण उनका रोजगार बंद हुआ है। ऐसे में काम दोबारा शुरू होने तक आम आदमी पार्टी की सरकार उन्हें पांच हजार रुपये प्रति माह देगी। वहीं खनन से जुड़े परिवारों को माइनिंग दोबारा खुलने तक पांच हजार रुपये प्रति माह देने का वादा केजरीवाल ने किया।
दिल्ली की तर्ज पर खुलेगी स्किल यूनिवर्सिटी
केजरीवाल ने युवाओं से वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर गोवा में भी स्किल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी, जिससे युवाओं का कौशल विकास हो और उन्हें रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में योग्य युवाओं को ही नौकरी का मौका मिलेगा और भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।
बता दें, गोवा में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पिछले दो महीने में केजरीवाल का यह दूसरा दौरा था। अपने पिछले दौरे में अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था।