लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Karnataka polls 2023: Hassan seat center of controversy as Deve Gowda daughter in law appears keen to fight

कर्नाटक चुनाव 2023: देवेगौड़ा परिवार के लिए हासन सीट बनी विवादों का केंद्र, अब बहू भी चुनाव लड़ने पर अड़ीं

पीटीआई, हासन Published by: संजीव कुमार झा Updated Sat, 28 Jan 2023 11:37 AM IST
सार

आगामी कर्नाटक चुनाव में देवगौड़ा परिवार के लिए हासन सीट विवादों का केंद्र बनती जा रही है। परिवार के बीच मामला उलझता दिख रहा है।

एचडी कुमारस्वामी, भवानी रेवन्ना - फोटो : अमर उजाला
एचडी कुमारस्वामी, भवानी रेवन्ना - फोटो : अमर उजाला - फोटो : Social Media

विस्तार

आगामी कर्नाटक चुनाव में देवगौड़ा परिवार के लिए हासन सीट विवादों का केंद्र बनती जा रही है। हासन सीट पर उम्मीदवार का चुनाव करना देवगौड़ा परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा फैसला हो सकता है। दरअसल, इस सीट पर अब  एच डी देवगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना ने भी दावेदारी ठोक दी है। लेकिन पार्टी प्रमुख  एच डी कुमारस्वामी इसके लिए राजी नहीं हो रहे हैं। उन्होंने इसके लिए साफ इनकार कर दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि कैसे यह मामला सुलझता है।



कुमारस्वामी की बड़ी भाभी हैं भवानी रेवन्ना 
बता दें कि हसन जिला पंचायत की पूर्व सदस्य भवानी रेवन्ना कुमारस्वामी के बड़े भाई और पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना की पत्नी हैं। भवानी रेवन्ना ने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि उनके नाम पर पार्टी में अंतिम मुहर लग गई है और दो दिन बाद पार्टी द्वारा इसकी एक औपचारिक घोषणा की जाएगी। लेकिन आखिर में भवानी रेवन्ना की इच्छा पर पानी फेरते हुए कुमारस्वामी ने 25 जनवरी को इससे इनकार कर दिया।


93 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बनी लेकिन हासन सीट पर मामला फंसा
जेडीएस ने मई तक होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पहले ही 93 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है, लेकिन हासन निर्वाचन क्षेत्र के लिए अभी तक एक को अंतिम रूप देना बाकी है। हसन देवेगौड़ा का गृह जिला है और 2018 के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने हासन सीट के अलावा सात में से छह क्षेत्रों में जीत हासिल की थी, जिसे भाजपा के प्रीतम गौड़ा ने हासिल किया था, जिससे वोक्कालिगा बहुल में भगवा पार्टी की यह पहली जीत थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;