लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Karnataka CM Bommai says Will come out with report on fulfillment of promises made in 2018 BJP manifesto

Karnataka: 'बजट के दौरान पेश करूंगा भाजपा के 2018 के वादों पर रिपोर्ट', बोम्मई ने सिद्धारमैया पर किया पलटवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Fri, 27 Jan 2023 05:39 PM IST
सार

सीएम बोम्मई ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस के नेता खुद कह रहे हैं कि वे राजनीति छोड़ देंगे। हमने इसके बारे में कोई बयान नहीं दिया है। उनका यह कहना उनकी मनोस्थिति को दर्शाता है। 
 

बसवराज बोम्मई
बसवराज बोम्मई - फोटो : Social Media

विस्तार

कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। सत्ता पक्ष जहां अपने किए कामों को गिनाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगा है वहीं, विपक्षी पार्टियां लोक लुभावने वादे करके और सरकार पर विभिन्न आरोप लगाकर वोटरों को लामबंद करने में लगा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भाजपा के 2018 के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने की रिपोर्ट पेश करने का दावा किया है। उनकी यह टिप्पणी विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के बार-बार हमलों के मद्देनजर आई है। 



विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने किया पलटवार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के आगामी बजट सत्र के दौरान 2018 विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के संबंध में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। बोम्मई ने सरकार द्वारा घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने क्या कहा और क्या किया, इस बारे में हम बजट के दौरान एक रिपोर्ट देंगे। गौरतलब है कि सीएम बोम्मई आगामी 17 फरवरी को अपनी सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे। 


 सिद्धारमैया ने भाजपा सरकार पर लगाए थे आरोप
दरअसल, सीएम बोम्मई की यह टिप्पणी कांग्रेस विशेष रूप से विपक्ष के नेता सिद्धारमैया द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों के मद्देनजर आई है। उन्होंने बार-बार यह दावा करते हुए भाजपा सरकार पर हमला किया कि पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 600 वादे किए थे, लेकिन उनमें से मुश्किल से 10 प्रतिशत ही पूरे किए गए। सिद्धारमैया ने दावा किया कि कांग्रेस ने 2013 में 165 वादे किए थे और उनमें से 158 उसके पांच साल के शासन के दौरान पूरे किए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;