लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Karnataka Assembly Election BJP fielded regional heavyweights to win leaders from different states camped

Karnataka: कर्नाटक जीतने के लिए भाजपा ने उतारे क्षेत्रीय दिग्गज, विभिन्न राज्यों के नेताओं ने डाला डेरा

Amit Sharma Digital अमित शर्मा
Updated Sun, 29 Jan 2023 02:44 PM IST
सार

कर्नाटक में बेंगलुरु देश के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रवासियों के लिए घर बन चुका है। बेंगलुरु में अनेक परिवार ऐसे हैं, जो रोजगार की तलाश में यहां पहुंचे थे, लेकिन वे यहीं के होकर रह गए। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। इन प्रवासी वोटरों को साधने के लिए भाजपा ने इन मतदाताओं के मूल राज्यों के भाजपा नेताओं को बेंगलुरु में तैनात कर दिया है। 

कर्नाटक में पीएम मोदी
कर्नाटक में पीएम मोदी - फोटो : ANI

विस्तार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने क्षेत्रीय नेताओं को मैदान में उतार दिया है। राज्य के अलग-अलग जातीय समूहों को साधने के लिए राज्य के क्षेत्रीय जातीय समीकरण साधने में सक्षम नेताओं की भूमिका तय कर दी गई है, तो बाहरी राज्यों से ऐसे नेताओं को बुलाया जा रहा है, जो कर्नाटक में बसे दूसरे समूहों को साधने की क्षमता रखते हैं। इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात तक के नेता शामिल हैं। 



दरअसल, कर्नाटक में बेंगलुरु देश के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रवासियों के लिए घर बन चुका है। बेंगलुरु में अनेक परिवार ऐसे हैं, जो रोजगार की तलाश में यहां पहुंचे थे, लेकिन वे यहीं के होकर रह गए। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। इन प्रवासी वोटरों को साधने के लिए भाजपा ने इन मतदाताओं के मूल राज्यों के भाजपा नेताओं को बेंगलुरु में तैनात कर दिया है। 


राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी कर्नाटक पहुंच चुके हैं। वे रविवार को बंगलुरु में कई 'विजय संकल्प' कार्यक्रमों में शामिल होकर राजस्थानी मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। इसके बाद वे कर्नाटक के तटीय इलाकों में राजस्थानी श्रमिक प्रवासियों के बीच पहुंचकर उनको साधने का काम करेंगे। डॉ. सतीश पूनिया को गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने राजस्थान के इलाकों से सटी 43 विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी थी। भाजपा इनमें से 33 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;