Hindi News
›
India News
›
JP Nadda Visited Lord Venkatesh in Tirupati said We are committed for growth and development of india
{"_id":"64846ddf011b1b4a00056b83","slug":"jp-nadda-visited-lord-venkatesh-in-tirupati-said-we-are-committed-for-growth-and-development-of-india-2023-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"JP Nadda: जनसभा में बोले- PM मोदी ने वोट बैंक की राजनीति को रिपोर्ट कार्ड में बदला, गरीबी 12 प्रतिशत तक घटी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
JP Nadda: जनसभा में बोले- PM मोदी ने वोट बैंक की राजनीति को रिपोर्ट कार्ड में बदला, गरीबी 12 प्रतिशत तक घटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अमरावती
Published by: जलज मिश्रा
Updated Sat, 10 Jun 2023 08:19 PM IST
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हम देश के विकास और उसके बढ़ोतरी के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैंने भगवान वेंकटेश के दर्शन किए उनसे अपने लक्ष्य में सफल होने का आशीर्वाद मांगा है। नड्डा शुक्रवार रात ही तिरुपति पहुंच गए थे।
जेपी नड्डा ने भगवान वेंकटेश के दर्शन किए।
- फोटो : Twitter
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को दक्षिणी राज्य के दौरे पर थे। एक दिन के दौरे पर आए जेपी नड्डा ने सबसे पहले तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-पाठ किया। इसके बाद उन्होंने भाजपा नेताओं को कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए निर्देश दिए। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबी स्तर में 12 प्रतिशत तक गिरवाट आई है।
गरीबों की मदद की
आंध्र प्रदेश के कलाहस्ती पहुंचे नड्डा ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों तक भाजपा सरकार ने राहत पहुंचाई है। आंध्र प्रदेश में 2.60 करोड़ लोगों को लाभ दिया है। केंद्र सरकार की योजनाओं के कारण ही गरीबी स्तर 22.5 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत ही रह गई। वहीं, अत्यंत गरीबों को 1 प्रतिशत से कम कर दिया है।
पीएम मोदी लगातार कर रहे हैं विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति बदल दी है। उन्होंने विकास के जरिए अपना वोट बैंक बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ सालों में राजनीति को बदल कर रख दिया है। पहले वोट बैंक की पॉलिटिक्स होती थी, अब रिपोर्ट कार्ड के अनुसार पॉलिटिक्स होती है। भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी और सबसे तेज विकास करने वाली अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी गांव, गरीब, वंचित, दलित, महिला और किसान के उत्थान के लिए लगातार काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के कारण ही कांग्रेस सरकार में बिजली विहीन 19,000 गांव में बिजली पहुंचाई। उन्होंने 1.98 लाख गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाए, जिससे आज गांव में भी इंटरनेट की सुविधा विकसित हो सकी।
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आंध्र प्रदेश पहुंचते ही सबसे पहले वह तिरुपति स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर गए थे। यहां उन्होंने भगवान वेंकटेश के दर्शन किए और पूजा-पाठ की। एक दिन के दौरे पर आए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने नेताओं को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
#WATCH | Andhra Pradesh: BJP national president JP Nadda offers prayers to Lord Shiva at Srikalahasti Temple in Tirupati. pic.twitter.com/eE9h6G5S7o
एक शक्ति केंद्र में पांच बूथ शामिल
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने कहा कि हम देश के विकास और उसके बढ़ोतरी के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैंने भगवान वेंकटेश के दर्शन किए उनसे अपने लक्ष्य में सफल होने का आशीर्वाद मांगा है। बता दें, नड्डा शुक्रवार रात ही तिरुपति पहुंच गए थे। आंध्र पद्रेश भाजपा प्रमुख ने बताया कि एक शक्ति केंद्र में पांच बूथ शामिल हैं। इसके साथ ही जिला कमेटी, मंडल कमेटी और शक्ति केंद्र प्रमुखों सहित 300 लोगों को उन्होंने संबोधित किया। नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को लोकसभा चुनावों की तैयारियों के लिए कहा है। बता दें, राजनीतिक गलियारों में नड्डा के दौरे से कई मायने निकाले जा रहे हैं। कर्नाटक चुनाव हारने के बाद भाजपा अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। कहा जा रहा है कि भाजपा दक्षिण में अपने पैर पसारने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।