Hindi News
›
India News
›
JP Nadda hit back at Rahuls mohabbat ki dukan said you have opened a mega shopping mall of hatred
{"_id":"647df5499c0df144190c0afa","slug":"jp-nadda-hit-back-at-rahuls-mohabbat-ki-dukan-said-you-have-opened-a-mega-shopping-mall-of-hatred-2023-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"JP Nadda: राहुल की 'मोहब्बत की दुकान' पर जेपी नड्डा का पलटवार, बोले- आपने 'नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल' खोल रखा है","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
JP Nadda: राहुल की 'मोहब्बत की दुकान' पर जेपी नड्डा का पलटवार, बोले- आपने 'नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल' खोल रखा है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 05 Jun 2023 08:16 PM IST
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे टीकाकरण अभियान को पूरी दुनिया ने देखा। हमारी वैक्सीन को 100 से ज्यादा देशों ने इस्तेमाल किया। सभी ने तारीफ की, लेकिन राहुल गांधी ने इस पर भी सवाल उठाए। उन्हें विदेशी वैक्सीन पर भरोसा था
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में विपक्षी दलों और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'दुनिया कह रही है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है। हमारी सरकार के कामों की पूरी दुनिया सराहना कर रही है, लेकिन हमारे देश के ही कुछ लोग इसपर सवाल उठाते हैं। जब-जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है, तब-तब कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को पता नहीं क्या समस्या हो जाती है।'
उन्होंने कहा कि हमारे टीकाकरण अभियान को पूरी दुनिया ने देखा। हमारी वैक्सीन को 100 से ज्यादा देशों ने इस्तेमाल किया। सभी ने तारीफ की, लेकिन राहुल गांधी ने इस पर भी सवाल उठाए। उन्हें विदेशी वैक्सीन पर भरोसा था, लेकिन हमारी वैक्सीन उन्हें पसंद नहीं थी। उन्होंने कहा कि इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए। इन्होंने समुदायों को भड़काने का काम किया। इन्होंने समाज को बांटने की कोशिश की। इन सबके बावजूद वे कहते थे कि हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। आपने तो नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोल रखा है।
उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने वालों को दुनिया भी समझती है। इन सभी ने सिर्फ भारत के आत्मविश्वास को कमजोर करने का काम किया है। पीएम मोदी का विरोध करते-करते ये देश का विरोध करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी कुछ भी कहिए, लोग सब जानते हैं।
2014 से पहले और बाद के दौर में जमीन-आसमान अंतर
मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धि पर पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से पहले के दौर और 2014 के बाद के दौर में जमीन-आसमान अंतर है। लोगों का मानना था कि कुछ भी नहीं बदलेगा और भ्रष्टाचार सब जगह होगा, हम सुधरने वाले नहीं हैं, यह देश की मानसिकता बन गई थी। हमारे देश की गिनती भ्रष्ट देशों में होती थी। कोई नेतृत्व, इरादा या नीति नहीं थी। हालांकि, लोगों ने भाजपा को वोट दिया और 2014 में भारत को एक ऐसा नेतृत्व मिला जो भारत को आगे बढ़ा रहा है।
सरकार के कामकाज का भी जिक्र किया
उन्होंने कहा कि इस पुस्तक (अमृतकाल की ओर) में लेखकों ने बहुत सारगर्भित और संक्षिप्त रूप से पिछले 9 वर्ष के कामकाज को रखने का प्रयास किया है। एक तरीके से ये गागर में सागर है, क्योंकि 9 साल में जितने काम किए गए हैं, उस पर चर्चा करें तो एक ग्रंथ बन जाएगा। इसके लिए मैं आप सबको बधाई देता हूं।
सरकार की रणनीति को सराहा
जेपी नड्डा ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो आज भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। ऋषि सुनक कहते हैं कि वह दिन दूर नहीं जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब भारत के रक्षा मंत्री ने कहा था कि देश के सीमावर्ती गांवों में सड़क न बनाना देश की रणनीति है। इसके विपरीत आज भारत के सीमावर्ती गांवों का विकास किया जा रहा है। वहां सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।