Hindi News
›
India News
›
International Yoga Day: Yogic activities will be done in Every Houses from Madrasas to Mazars
{"_id":"647d2da60e90ca93ec037e95","slug":"international-yoga-day-yogic-activities-will-be-done-in-every-houses-from-madrasas-to-mazars-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"International Yoga Day: \"हर घर आंगन योग\" से होगी योगिक क्रियाएं, मदरसों से लेकर मजारों तक पर होगा योग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
International Yoga Day: "हर घर आंगन योग" से होगी योगिक क्रियाएं, मदरसों से लेकर मजारों तक पर होगा योग
योग दिवस मनाने के कार्यक्रम को लेकर हुई' एक बड़ी बैठक में दुनिया भर के समुद्री क्षेत्रों के देशों में इसके और व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मंत्रालय ने दूतावासों को भी निर्देश दिए हैं। 'वसुधैव कुटुंबकम' और 'हर घर आंगन योग' के लिए मंत्रालय ने सोमवार को पूरी रिपोर्ट भी मांगी है।
21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के हर राज्य के प्रत्येक गांव में "हर घर आंगन योग" मनाया जाएगा। इसके लिए आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल ग्राम प्रधानों को चिट्ठी लिखकर गांव के प्रत्येक आंगन में योग दिवस को मनाने के लिए कहा है।
योग दिवस मनाने के कार्यक्रम को लेकर हुई' एक बड़ी बैठक में दुनिया भर के समुद्री क्षेत्रों के देशों में इसके और व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मंत्रालय ने दूतावासों को भी निर्देश दिए हैं। 'वसुधैव कुटुंबकम' और 'हर घर आंगन योग' के लिए मंत्रालय ने सोमवार को पूरी रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से उत्तर प्रदेश के मदरसों और मजारों पर भी योग कराए जाने की तैयारियां चल रही है।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में शामिल सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल के निर्देश पर जिम्मेदार अधिकारियों ने राज्यों के मुख्य सचिवों के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों को भेजी गई चिट्ठी और उस पर किए जाने वाले अमल के बारे में समीक्षा की। योग दिवस की तैयारिययो की मॉनिटरिंग करने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि देश के सभी गांवों के हर घर में इस बार योग दिवस मनाया जाना है। इसके लिए 'हर घर आंगन योग' नाम का बड़ा अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत गांव गांव के हर घर आंगन में परिवार का मुखिया और परिवार के सभी सदस्य योगिक क्रियाएं करेंगे। इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रधानों से संपर्क किया गया है। जबकि नगर पंचायत और नगरपालिका समेत अन्य बड़ी सोसाइटीज में आरडब्लूए के माध्यम से संबंधित अधिकारियों और स्थानीय लोगों से संपर्क किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार केंद्र सरकार की योजनाओं में समूची दुनिया में तो योग दिवस मनाए जाने की तैयारियां हो ही रही हैं लेकिन समुद्री क्षेत्रों के देशों में इस बार योग को विशेष रूप से हर घर तक पहुंचाने का विशेष अभियान भी चलाया गया है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने और जिम्मेदार महकमों ने दुनिया भर के अलग-अलग दूतावासों से संपर्क कर इस अभियान को संबंधित देशों के साथ मिलकर सफल बनाने की तैयारी की गई है। आयुष मंत्रालय से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि वसुधैव कुटुंबकम थीम के आधार पर मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां और समीक्षाएं हो रही हैं।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मदरसों मजारों और दरगाह में भी योग कार्यक्रम किए जाने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश मदरसों और दरगाहों में स्थानीय लोगों से मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभियान चला रहे हैं। उसके अलावा गांव गांव में किए जाने वाले योग अभियान को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय योग शिक्षक संघ ने भी बड़ी तैयारियां की है। अखिल भारतीय योग शिक्षक संघ के प्रमुख मंगेश त्रिवेदी कहते हैं कि देश के अलग-अलग राज्यों के इकाइयों में उनके संघ के तकरीबन 35 लाख लोग इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार गांव गांव में जाकर लोगों से संपर्क भी कर रहे हैं। मंगेश के मुताबिक लद्दाख से लेकर लक्षदीप तक के सभी गांवों में इस बार हर गांव के हर आंगन में योगिक क्रियाएं होनी हैं।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि सोमवार को इस संबंध में एक अन्य महत्वपूर्ण बैठक होनी है। गांव-गांव में किए जाने वाले योग और वसुधैव कुटुंबकम योग थीम के बारे में पूरा अपडेट लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस बार कई तरीके के योगा स्टार्टअप्स से लेकर योगा चैलेंज एक्टिविटी भी समूची दुनिया में की जानी है। पिछली बार भी इस तरीके के आयोजनों में दुनिया भर के लाखों लोगों ने हिस्सेदारी की थी। इस बार भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऐसी हिस्सेदारी क लिए जाने को लेकर समूची दुनिया में उत्साह देखा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।