*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अमेरिका के साथ हुए 1.1 अरब अमेरिकी डालर के रक्षा समझौते के तहत भारतीय नौसेना को मिलने वाले चार पोसायडन 8आई सामुद्रिक निगरानी एवं पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान में से एक विमान बुधवार को प्राप्त हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि विमान अत्याधुनिक सेंसरों से लैस है और यह विमान गोवा स्थित महत्वपूर्ण नेवल बेस आईएनएस हंस पर सुबह उतरा।
भारतीय नौसेना के पास पहले से ही आठ पी-8 आई विमान हैं जिन्हें हिंद महासागर में चीन के पोतों और पनडुब्बी पर निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है।
वर्ष 2016 में रक्षा मंत्रालय ने चार और ऐसे विमानों की खरीद का आर्डर दिया था। पिछले साल सरकार ने छह और पी-8 आई विमानों की खेप की खरीद को मंजूरी दी।
In a major boost to its anti-submarine warfare capabilities, Indian Navy today received its 9th P-8I (file pic) surveillance plane at naval airbase in Goa. The aircraft delivered today is first of 4 additional planes ordered by India after the initial order for 8 was completed pic.twitter.com/L3b8wa4eN2
— ANI (@ANI) November 18, 2020