Hindi News
›
India News
›
Indian Army Scales 6000m High Mt Stok Kangri To Commemorate Azadi Ka Amrit Mahotsav
{"_id":"630673db2fdcc7496114a0da","slug":"indian-army-scales-6000m-high-mt-stok-kangri-to-commemorate-azadi-ka-amrit-mahotsav","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azadi Ka Amrit Mahotsav: भारतीय सेना ने 6000 मीटर ऊंचे माउंट स्टोक कांगड़ी पर लहराया तिरंगा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Azadi Ka Amrit Mahotsav: भारतीय सेना ने 6000 मीटर ऊंचे माउंट स्टोक कांगड़ी पर लहराया तिरंगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लद्दाख।
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 25 Aug 2022 12:24 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारतीय सेना की पर्वतारोहण टीम ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए मंगलवार को जांस्कर रेंज में माउंट स्टोक कांगड़ी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के दौरान खराब मौसम और चुनौतीपूर्ण रास्तों का सामना किया।
भारतीय सेना के जवानों ने माउंट स्टोक कांगड़ी पर लहराया तिरंगा।
- फोटो : ANI
भारतीय सेना ने एक बार फिर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। सेना ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए 6,000 मीटर ऊंचे माउंट स्टोक कांगड़ी को फतह किया। यह भारतीय सेना की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। सेना के जवान माउंट स्टोक कांगड़ी पर्वत पर 6,070 मीटर ऊपर चढ़ाई की। यह जजकर पर्वतों (Zazkar Mountains) की स्टोक रेंज में सबसे ऊंचा पर्वत है।
भारतीय सेना की पर्वतारोहण टीम ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए मंगलवार को जांस्कर रेंज में माउंट स्टोक कांगड़ी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के दौरान खराब मौसम और चुनौतीपूर्ण रास्तों का सामना किया।
माउंट कांगड़ी की कुल ऊंचाई 6,153 मीटर है, जो उत्तर भारत के लद्दाख क्षेत्र में जजकर पर्वतों की स्टोक रेंज की सबसे ऊंची चोटी है। भारतीय सेना की टीम ने 6,070 मीटर की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्हें अधिकतम जलवायु परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।
The mountaineering team of IndianArmy braved inclement weather & challenging terrain to successfully summit Mt Stok Kangri (6070m) on 23 August in Zanskar Mountain to commemorate 'Azadi Ka Amrit Mahotsav' pic.twitter.com/xgp7JYsUYO
आईटीबीपी के जवानों ने उत्तरकाशी में उफनती नदी और ऊंची चोटियों को पार किया
वहीं, 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के लॉन्ग रेंज पेट्रोल (LRP) ने "अमृत' यात्रा के दौरान उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय ध्वज को लेकर एक पहाड़ी नदी को पार किया। आईटीबीपी ने जवानों का इस यात्रा का वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया, जिसमें वे पहाड़ी नदी पार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आईटीबीपी के जवान एक पहाड़ी और उफनती हुई नदी को रस्सी के सहारे पार कर रहे हैं। इस दौरान ये जांबाज लगातार भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो के अगले हिस्से में जवानों को एक चोटी के ऊपर बैठकर जयकारे लगाते हुए देखा जा सकता है। आईटीबीपी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक पहाड़ी नदी को पार करते हुए आईटीबीपी की आजादी का अमृत महोत्सव 'लॉन्ग रेंज पेट्रोल'।
बता दें कि आईटीबीपी के जवान आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर 75 दिनों की रिले लॉन्ग रेंज पेट्रोल पर निकले हुए हैं, जिसे 'अमृत' यात्रा कहा जा रहा है। इन 75 दिनों में ये जवान लद्दाख से चलकर हिमालय के मुश्किल क्षेत्रों से गुजरते हुए अरुणाचल प्रदेश तक पहुंचेंगे। यह वही इलाका है, जिसकी प्रथम लाइन की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईटीबीपी के कंधों पर रहती है। जाहिर है कि यात्रा बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। रास्ते में मुश्किल चोटियां हैं तो बहुत ही खतरनाक और उफनती नदियां भी मिलती हैं। बरसात के दिनों में तो यह नदियां और भी प्रचंड रूप में नजर आती हैं।
यह 'अमृत' यात्रा एक अगस्त को शुरू हुआ था और 75 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद 14 अक्तूबर को इस अभियान को पूरा करेगा। इस दौरान भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जांबाज करीब 7,575 किलो मीटर की यात्रा पूरी करेंगे। यह लॉन्ग रेंज पेट्रोल देश की पश्चिमी उत्तरी सीमा के पास लद्दाख के काराकोरम दर्रे से शुरू किया गया था और यह देश की उत्तर-पूर्वी सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के जेचाप ला पर जाकर संपूर्ण होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।