Hindi News
›
India News
›
India-Israel Relations: Israel's Prime Minister Netanyahu spoke to PM Modi on phone, these issues discussed
{"_id":"63e3d07ddb6cdd0dc6057604","slug":"india-israel-relations-israel-s-prime-minister-netanyahu-spoke-to-pm-modi-on-phone-these-issues-discussed-2023-02-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-Israel Relations: इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने PM मोदी से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India-Israel Relations: इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने PM मोदी से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 08 Feb 2023 10:42 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों के बारे में बात हुई है। नेतन्याहू ने लिखा- हम उच्च तकनीक पर ध्यान देने के साथ ही सुरक्षा और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाएंगे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बुधवार को फोन पर बात की। दोनों ने देशों के बीच 'निकट और महत्वपूर्ण' संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। नेतन्याहू और पीएम मोदी दोनों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने की इच्छा व्यक्त की। पिछले साल दिसंबर में नेतन्याहू के सत्ता में लौटने के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर यह दूसरी बार बातचीत हुई। इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों ने करीब 20 मिनट तक बातचीत की।
नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों के बारे में बात हुई है। नेतन्याहू ने लिखा- हम उच्च तकनीक पर ध्यान देने के साथ ही सुरक्षा और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- पीएम नेतन्याहू से बात की और बहुआयामी भारत-इस्रायल मित्रता को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। साथ ही नवाचार साझेदारी पर अपना ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ रक्षा और सुरक्षा में चल रहे सहयोग पर चर्चा की।
Spoke with PM @netanyahu and discussed ways to strengthen the multifaceted India-Israel friendship, deepen our focus on innovation partnership, and our ongoing cooperation in defence and security.
Just spoke with Indian PM @narendramodi about ways to strengthen the close relationship between #Israel & #India. Together we'll advance security & economic relations, with a focus on high-tech. Exciting times ahead!
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) February 8, 2023
विज्ञापन
नेतन्याहू ने पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद जनवरी में उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर बात की थी। तब पीएम मोदी ने नेतन्याहू को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी थी और दोनों देशों के बीच निरंतर सहयोग के महत्व पर बल दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि अपने दोस्त नेतन्याहू से बातचीत करना खुशी की बात है। तब पीएम मोदी ने नेतन्याहू को भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया था।
नेतन्याहू (73) पिछले साल 29 दिसंबर को छठी बार इस्राइल के प्रधानमंत्री बने थे। वह यहूदी राष्ट्र के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति हैं। रक्षा, कृषि और जल समेत कई क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में भारत और इस्राइल के बीच संबंध प्रगाढ़ हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।