लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Income Tax Department raid: Sanjay Raut fumes, says ED becomes ATM machine for BJP

आयकर विभाग की कार्रवाई: भाजपा पर भड़के संजय राउत, एटीएम मशीन बन गई ईडी 

अमर उजाला ब्यूरो/एजेंसी, मुंबई    Published by: Amit Mandal Updated Tue, 08 Mar 2022 10:11 PM IST
सार

संजय राउत ने कहा कि ईडी और आयकर विभाग की कार्रवाई महाराष्ट्र सरकार गिराने की साजिश है। 
 

संजय राउत
संजय राउत - फोटो : ANI

विस्तार

शिवसेना के बड़े नेताओं से जुड़े लोगों के यहां आयकर विभाग की तलाशी के बीच शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भाजपा की एटीएम मशीन बन गई है। महाराष्ट्र सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव होने तक आयकर विभाग मुंबई के हर वार्ड में इसी तरह छापेमारी करता रहेगा।



संजय राउत ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। राउत ने कहा कि ईडी महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) से जुड़े 14 और प.बंगाल में सत्ताधारी पार्टी से जुड़े 7 लोगों के खिलाफ जांच कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा ईडी और आईटी की छापेमारी महाराष्ट्र में ही क्यों हो रही है? राउत ने आरोप लगाया कि ईडी के कुछ अधिकारी तो भाजपा के टिकट पर यूपी में चुनाव भी लड़े हैं और 50 लोगों के चुनाव का खर्चा भी उठाया है। राउत ने कहा कि ईडी में शुरू वसूली को लेकर हमने प्रधानमंत्री से कुछ जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि ईडी के नाम पर कौन वसूली कर रहा है। भाजपा के कौन लोग किस तरह से बेनामी संपत्ति बना रहे हैं। इसका भी जल्द खुलासा होगा।


मुंबई पुलिस चार अफसरों के खिलाफ कर रही जांच  
शिवसेना नेता राउत ने कहा कि मुंबई पुलिस कथित वसूली के मामले में केंद्रीय एजेंसी के चार अफसरों के खिलाफ जांच कर रही है। उनमें से कुछ जेल जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब कभी ईडी के छापे पड़ते हैं तो रुपये जीतेंद्र नवलानी के फर्म को जाते हैं। हालांकि उन्होंने अधिकारियों के नाम और उनके रैंक का खुलासा नहीं किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;