Hindi News
›
India News
›
Hyderabad Police drags YSRTP Chief Sharmila Reddy car for protesting against the Telangana CM KCR
{"_id":"6385c55630a5f41d11394f19","slug":"hyderabad-police-drags-ysrtp-chief-sharmila-reddy-car-for-protesting-against-the-telangana-cm-kcr","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hyderabad: आंध्र CM की बहन शर्मिला रेड्डी को मिली सशर्त जमानत, इस आरोप में YSRTP प्रमुख हुईं थीं गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Hyderabad: आंध्र CM की बहन शर्मिला रेड्डी को मिली सशर्त जमानत, इस आरोप में YSRTP प्रमुख हुईं थीं गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 29 Nov 2022 10:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन व वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी की कार को तेलंगाना पुलिस ने क्रेन की मदद से उठा लिया। यह घटना उस वक्त हुई जब शर्मिला रेड्डी कार में बैठीं थीं।
तेलंगाना में टीआरएस और वाईएसआरटीपी के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब खबर है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन व वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी की कार को तेलंगाना पुलिस ने क्रेन की मदद से उठा लिया है। यह घटना उस वक्त हुई जब शर्मिला रेड्डी कार में बैठीं थीं।
#WATCH | Hyderabad: Police drags away the car of YSRTP Chief Sharmila Reddy with the help of a crane, even as she sits inside it for protesting against the Telangana CM KCR pic.twitter.com/ojWVPmUciW
हिरासत में ली गईं शर्मिला
खबर है कि हैदराबाद पुलिस ने शर्मिला रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है। केसीआर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान वाईएसआरटीपी प्रमुख सीएम आवास का घेराव करने जा रहीं थीं। इस दौरान पुलिस ने उन्हें सोमाजीगुडा से उठा लिया गया।
वाईएस शर्मिला रेड्डी के पति ने सीएम जगनमोहन के की अपील
वाईएसआरटीपी की नेता और सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी की गिरफ्तारी पर उनके पति अनिल कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बताया है कि वे उन्हें गिरफ्तार करेंगे। वह एक ऐसी महिला हैं जो अच्छे के लिए लड़ रही हैं। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कि वाईएसआरटीपी नेता वाईएस शर्मिला के पति अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस का कहना है कि उनकी पत्नी ने एक पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की और काम को बाधित किया। ऐसे में, एक भाई के रूप में, वह आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी आ सकते हैं।
#WATCH | YSRTP Chief YS Sharmila, who was detained from Somajiguda after she tried to go to Pragathi Bhavan to gherao Telangana CM’s residence, brought to SR Nagar Police station in Hyderabad pic.twitter.com/8mIVuDGN96
मिली सशर्त जमानत
वहीं, इस बीच जानकारी मिली है कि वाईएसआरटीपी की नेता शर्मिला रेड्डी को सशर्त जमानत मिल गई है। वाईएसआरटीपी कार्यालय ने इसके बारे में बताया। कार्यालय ने कहा कि 14वीं एसीएमएम कोर्ट ने ये जमानत दी है। इसके अलावा उनके साथ गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को भी जमानत दे दी गई है।
एक दिन पहले समर्थकों के बीच हुई थी भिडंत
इससे पहले मंगलवार को वाईएसआरटीपी और के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। यह घटना वारंगल में हुई थी। इसके बाद वाईएस शर्मिला रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया था। जानकारी के मुताबिक, वाईएसआरटीपी की प्रचार करने वाली बस को कुछ लोगों ने निशाना बनाया था। लोगों ने बस को आग के हवाले करने की कोशिश भी की। यह बस वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी के काफिले में थी। बस में आग लगाने का प्रयास करने वाले लोग मौके से फरार हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।